बच्चों ने फ्रूट पार्टी में उठाया तरबूज, नारियल, आम, केले, अंगूरों आदि का आनंद।
जालंधर। आईसीएसई पैटर्न सेंट सोल्जर इलीट स्कूल, मोती बाग़, लद्देवाली में समर कैंप का आयोजन किया गया। इसमें नर्सरी से पांचवीं क्लास के छात्रों ने भाग लिया। इस अवसर पर छात्रों को गतिविधियों में बढ़चढ़ कर भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए सेंट सोल्जर ग्रुप की वाईस चेयरपर्सन श्रीमती संगीता चोपड़ा मुख्य रूप से उपस्थित हुई।
समर कैंप में छात्र समर के रंग-बिरंगे कपडे, चश्मे पहन भाग लिया। छात्रों के लिए डांस, योग, विभिन्न गेम्स, क्ले मॉडलिंग, मास्क पार्टी आदि करवाई गई और ज्ञान बढ़ोतरी के लिए प्लेनेट वर्ल्ड तथा सी-एक्वैरियम आदि तैयार किये गए। कैंप में गर्मी में के मौसम में ज्यादा से ज्यादा फल खाने, फलों के फायदे के बारे में बताने के लिए तरबूज, नारियल, आम, केले, अंगूरों आदि की फ्रूट पार्टी की गई। वाईस चेयरपर्सन श्रीमती चोपड़ा ने छात्रों के टैलेंट की सराहना करते हुए उन्हें गर्मी में फल खाने और खेलों का जीवन में महत्त्व के बारे में जानकारी दी।