चेयरमैन अनिल चोपड़ा व वाईस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने की छात्रों के टैलेंट की सराहना
टाकिंग पंजाब
जालंधर। आईसीएसई एफिलिएटेड सेंट सोल्जर इलीट स्कूल, जालंधर विहार ब्रांच में छात्रों को कल्चरल गतिविधियों के लिए बढ़ावा देने के लिए एनुअल कल्चरल फंक्शन का आयोजन किया गया। जिसमें सेंट सोल्जर ग्रुप के चेयरमैन अनिल चोपड़ा, वाईस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए जिनका स्वागत प्रिंसिपल रीतू चावला, स्टाफ और छात्रों द्वारा किया गया।
प्रोग्राम की शुरुयात ज्योति प्रज्ज्वलित करते हुए किया गया। इस अवसर पर छात्रों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए राजस्थान का कल्चरल जैसे वहाँ का डांस (घूमर), खान-पान, मॉडलिंग आदि को बेहतरीन ढंग से स्टाफ पर प्रस्तुत किया। इस अवसर पर कठ पुतली शो का भी विशेष आयोजन किया गया। इसके साथ ही छात्रों ने देश की महान उपलब्धियां, उन्नति, सब्यता को बखूभी दिखा सभी की वाहवाही लूटी।
इस फंक्शन में 500 से अधिक अभिभावकों ने भाग लेते हुए इसका आनंद उठाया। प्रिंसिपल रीतू चावला ने सभी अभिभावकों को स्कूल की एनुअल रिपोर्ट पढ़ी और वोट ऑफ़ थैंक्स किया। चेयरमैन अनिल चोपड़ा ने छात्रों के टैलेंट की सराहना करते हुए उन्होंने शुभकामनाऐं दीं। वाईस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने छात्रों को जीवन में लक्ष्य तह कर उसके लिए कड़ी मेहनत करने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता।