आप ने गुजरात चुनावों में दिखाया दम.. हासिल किए 12.89 फीसदी वोट..
टाकिंग पंजाब
नईं दिल्ली। पंजाब की सत्ता हासिल करने क बाद आम आदमी पार्टी बड़े ही जोर शोर से हिमाचल व गुजरात के चुनावों में अपना दमखम दिखाने पहुंच गई थी। चुनावों से पहले आप को लग रहा था कि वह हिमाचल में तो जीत हासिल कर ही लेगी व गुजरात में भाजपा को पूरी टक्कर देगी। आप का यह सपना तो पूरा नहीं हो सका लेकिन इन चुनावों में फिर भी आप का कद बढ़ा है। इसका मुख्य कारण यह है कि गुजरात विधानसभा चुनाव में हारने के बाद भी आप को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा मिल गया है। चुनाव आयोग के अनुसार जब किसी दल को 4 अलग अलग राज्यों के लोकसभा या विधानसभा चुनावों में कम से कम 6 प्रतिशत वोट मिले हो। इसके साथ ही लोकसभा में कम से कम 4 सीटें जीती हों तो उसे राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा मिल जाता है। अब अगर वोट शेयर की बात करें तो गुजरात में आप को 12.89 फीसदी वोट मिले हैं, जो कि आम आदमी पार्टी के गुजरात चुनावों के प्रर्दशन के तहत काफी अच्छे माने जा रहे हैं। आप के लिए बढ़ी बात यह है कि झाड़ू को वोट देने वाले गुजराती 0.62 प्रतिशत से बढ़कर 12.9 प्रतिशत हो गए। गुजरात की कुल 182 सीटों में से 35 सीटों पर आम आदमी पार्टी दूसरे नंबर पर रही। अब जीती हुई और दूसरे नंबर की सीट को मिला लें तो यह संख्या 40 हो जाती है। यानी गुजरात की 22 प्रतिशत विधानसभा सीटों पर आप ने अपनी छाप छोड़ी है। गुजरात में जहां बरसों पुरानी पार्टी कांग्रेस भाजपा को टक्कर नहीं दे पाई, वहां पर एक नईं पार्टी का लगभग 13 प्रतिशत वोट हासिल करना काफी अहम माना जा रहा है। आप के लिए बुरा यह हुआ कि उसके सीएम उम्मीदवार इसुदान गढ़वी गुजरात की खंभालिया विधानसभा सीट से हार गए। फिल्हाल दिल्ली व पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार है व इसके अलावा आप ने एमसीडी में भी कब्जा कर लिया है। अब पंजाब में नगर निगम चुनाव होने वाले हैं तो आप इन चुनावों में भी अपना करिश्मा दिखा सकती है। जिस तरह से आप ने गुजरात में वोट परतिशत हासिल किया है, उस लिहाज से आप को हल्के में लेना किसी भी पार्टी के लिए नुक्सानदायक हो सकता है। पंजाब में होने वाले नगर निगम चुनावों में कांग्रेस, अकाली दल व भाजपा को पूरी तैयारी के साथ मैदान में उतरना होगा, नहीं तो इन चुनावों में भी आप भारी पड़ सकती है।