एचएमवी में शार्ट टर्म कोर्स इकोफ्रैंडली लाइफस्टाइल का हुआ समापन

शिक्षा

प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने कोर्स की सफलता पर सभी को दी बधाई

टाकिंग पंजाब

जालंधर। हंस राज महिला महाविद्यालय के पीजी विभाग कैमिस्ट्री की ओर से प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन के निर्देशन में इको फ्रैंडली लाइफस्टाइल विषय पर 30 घंटे का वैल्यू एडिड शार्ट टर्म कोर्स चलाया गया था। कोर्स इंचार्ज दीपशिखा विभागाध्यक्षा कैमिस्ट्री विभाग ने बताया कि कोर्स में थ्योरी व प्रैक्टिकल को शामिल किया गया था। कोर्स में उन पक्षों पर जोर दिया गया जो हमारे लाइफस्टाइल के माध्यम से हमारी सेहत व वातावरण को प्रभावित करते हैं।       कोर्स का उद्देश्य छात्राओं को प्रेरित करना था कि वह स्वस्थ लाइफस्टाइल अपनाएं जिससे वातावरण को कम से कम नुक्सान हो। कोर्स के पाठ्यक्रम में मानव सेहत पर वातावरण के कुप्रभाव, वातावरण की सुरक्षा, सरकार की ओर से उठाए जा रहे कदम, फूड एडल्ट्रेशन, सस्टेनेबल फैशन तथा इसकी महत्ता आदि शामिल थे।       छात्राओं को पीने के पानी की गुणवत्ता चैक करने तथा आम खाने की वस्तुओं जैसे शहद, घी, हल्दी आदि में एडल्ट्रेशन जांचने की ट्रेनिंग भी दी गई। एचएमवी स्किल कोर्स हब इंचार्ज श्रीमती बीनू गुप्ता ने कहा कि इस कोर्स के माध्यम से छात्राओं को रिड्यूस, रीसाइकल तथा रीयूज के प्रति प्रेरित किया गया है। इस कोर्स से 10 छात्राएं लाभान्वित हुईं। प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने कोर्स की सफलता पर सभी को बधाई दी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *