प्रधानाचार्या प्रवीण सैली ने स्वामी विवेकानंद जी की जयंती पर सभी को दी ‘राष्ट्रीय युवा दिवस’ की शुभकामनाएँ
टाकिंग पंजाब
जालंधर। विद्यालय प्रबंधन एवं प्रधानाचार्या प्रवीण सैली के कुशल मार्गदर्शन में जागृति सदन के इंचार्ज परमिंदर वसरन के नेतृत्त्व में ‘राष्ट्रीय युवा दिवस’ का आयोजन किया गया। भारत की संस्कृति,ज्ञान और दर्शन को संसार में प्रसारित करने वाले तथा युवाओं के प्रेरणास्रोत स्वामी विवेकानंद जी की जयंती के अवसर पर उनकी प्रतिमा पर शिव ज्योति परिवार की ओर से पुष्पाजंलि अर्पित की गई तथा उनका स्मरण करते हुए उन्हें कोटि-कोटि नमन किया गया। ऋतु देवगन तथा कमलजीत कौर के द्वारा विद्यार्थियों को स्वामी विवेकानंद जी के जीवन परिचय की जानकारी दी गई। समक्ष (ग्यारहवीं ए) ने स्वामी विवेकानंद के जीवन-दर्शन को प्रकट करते हुए संक्षिप्त भाषण के माध्यम से विद्यार्थियों को जानकारी दी। रजनी मलिक तथा रंजू शर्मा के कलात्मक सहयोग तथा मार्गदर्शन में विद्यार्थियों ने विभिन्न नारों के माध्यम से स्वामी जी द्वारा दी गईं शिक्षाओं को भी साँझा किया। डॉ. विदुर ज्योति (चेयरमैन ट्रस्ट), डॉ. सुविक्रम ज्योति (चेयरपर्सन कम मैनेजर, मैनेजिंग कमेटी; जनरल सैक्रेटरी,ट्रस्ट), प्रधानाचार्या प्रवीण सैली, रमनदीप (उप-प्रधानाचार्या) तथा ममता अरोड़ा (सहायक उप-प्रधानाचार्या) ने विश्व में भारतीय संस्कृति को स्थापित करने वाले स्वामी विवेकानंद जी की जयंती पर सभी को ‘राष्ट्रीय युवा दिवस’ की हार्दिक शुभकामनाएँ दीं।