चेयरमैन अनिल चोपड़ा व वाइस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने सभी विद्यार्थियों को दी बधाई
टाकिंग पंजाब
जालंधर। सेंट सोल्जर मैनेजमेंट एंड टेक्निकल इंस्टीट्यूट, कपूरथला रोड के विद्यार्थियों ने कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. रोहन शर्मा और स्टाफ सदस्यों के मार्गदर्शन से अपने पाठ्यक्रमों में योग्यता स्थान प्राप्त किया। जिसमें बी.ए.जे.एम.सी., एम.ई.एफ.टी. विभाग के छात्रा वरिंदर जीत कौर ने 8.51 सीजीपीए, प्रियंका ने 8.36 सीजीपीए स्कोर किया, सपना सिंह 8.3 सीजीपीए, मनीष कुमार 8.38 सीजीपीए, तरूण गोरबी 8.16 सीजीपीए, जतिन शर्मा 8.05 सीजीपीए, जसकीरत सिंह 7.76 सीजीपीए, लवलिन कौर 7.54 सीजीपीए, डिंपल 7.44 सीजीपीए प्राप्त कर अपनी जगह बनाई। एम.कॉम की सिमरन ने 9.15 सीजीपीए, बीकॉम की भवनीत ने 8.7 सीजीपीए, सरस्वती ने 9.54 सीजीपीए, फैशन डिजाइनिंग की डिंकी कुमारी ने 9.36.जीपीए, सिमरन ने 9.15 सीजीपीए, ममता दास ने 9.21 सीजीपीए, एमएलएस विभाग की सुमनदीप कौर ने 9.2 सीजीपीए हासिल किए । ग्रुप के चेयरमैन अनिल चोपड़ा और वाइस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने सभी विद्यार्थियों को इस उपलब्धि पर बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।