एचएमवी ने दी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि

आज की ताजा खबर शिक्षा

गांधी जी की विचारधारा हमें सद्भावना की प्रेरणा देती है- प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन

टाकिंग पंजाब

जालंधर। हंसराज महिला महाविद्यालय के स्टाफ एवं छात्राओं ने प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन के दिशा-निर्देशन अधीन राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के बलिदान दिवस पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर महात्मा गांधी जी के बलिदान एवं देश को स्वतंत्र करवाने में किए गए अनथक प्रयासों हेतु दो मिनट का मौन रख उनके प्रति अपने भाव व्यक्त किए गए। इस उपरांत सत्य व अहिंसा पथ पर चलते हुए भारत को स्वतंत्र करवाने वाले राष्ट्रपिता को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए सभी कार्यकत्र्ता एकत्रित हुए। साक्षी वैद, असिस्टैंड हैड गर्ल ने महात्मा गांधी पर कविता प्रस्तुत कर उनके प्रति अपने भाव व्यक्त किए।        प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने विद्यार्थी परिषद के इस प्रयास की सराहना की एवं राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की विचारधारा को चिरंजीवी रखने हेतु प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि गांधी जी की विचारधारा हमें सद्भावना की प्रेरणा देती है। वह हमें न्याय, समानता व प्रेम का संदेश देते हैं। अहिंसा के प्रति उनके विचार हमें मागदर्शन प्रदान करते हैं। नवरूप, फैकल्टी हैड आट्र्स एवं डीन यूथ वैलफेयर, डॉ. सीमा मरवाहा, डीन अकादमिक, डॉ. आशमीन कौर, कोआर्डिनेटर आईक्यूएसी, को- कोआर्डिनेटर कॉलेजिएट स्कूल अरविंदर कौर, सुपरिटेंडेंटस पंकज ज्योति, लखविंदर सिंह व अन्य फैकल्टी सदस्य, कॉलेजिएट स्कूल व कॉलेज हैड गल्र्स ने पुष्प अर्पित कर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की।        संगीत गायन विभागाध्यक्ष डॉ. प्रेम सागर के संरक्षण में समूह गीत प्रस्तुत किया गया। विद्यार्थी परिषद डीन डॉ. उर्वशी मिश्रा द्वारा आभार व्यक्त किया गया। उन्होंने कहा कि भारत महात्मा गांधी जी के बलिदान को सदैव स्मरण रखे व उनकी विचारधारा को अपनत्व करे। मंच संचालन इतिहास विभागाध्यक्षा प्रोतिमा मंडेर द्वारा किया गया जिन्होंने 30 जनवरी 1948 की स्मृतियों को पुन: वर्णित कर राष्ट्रपिता को श्रद्धांजलि दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *