सीएम का घर घेरने निकले किसानों व पुलिस में हुई झड़प.. हिरासत में लिए गए सैंकड़ों किसान

आज की ताजा खबर पंजाब

इससे पहले पुलिस ने संगरूर व मानसा में किसान नेताओं को किया था हाउस अरेस्ट

टाकिंग पंजाब

संगरूर। ब्लॉगर भाना सिद्धू को ट्रैवल एजेंट से ब्लैकमेलिंग के आरोपों के तहत गिरफ्तार करने का मुद्दा गर्म हो गया है। ब्लॉगर भाना सिद्धू के हक में अब किसान संगठन सड़कों पर उतर आए हैं। इसके चलते लगभग 15 किसान संगठन जब शनिवार को पंजाब सीएम भगवंत मान के संगरूर स्थित घर के घेराव करने पहुंचे तो उनकी पुलिस का साथ काफी धक्का मुक्की हुई।        किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए संगरूर में सीएम हाउस के बाहर बैरिकेडिंग कर उसे सील कर दिया गया है। किसान नेताओं का कहना है कि भाना सिद्धू सिर्फ ठगी के शिकार लोगों के पैसे ट्रैवल एजेंटों से वापस करवाता था। पंजाब की आप सरकार के खिलाफ सोशल मीडिया पर पोस्टें डालने की वजह से बदलाखोरी के तहत उस पर केस दर्ज किया गया है। किसान इस बात से भड़क गए हैं व उन्होने सीएम के घर का घेराव करने की कोशिश की।       इससे पहले पुलिस ने संगरूर व मानसा में किसान नेताओं को हाउस अरेस्ट कर लिया था। इसके अलावा किसानों के धरने में शामिल होने संगरूर जा रहे पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी को भी रास्ते में रोक लिया गया। इस दौरान चन्नी ने पुलिस वालों को काफी खरी खरी सुनाई। चन्नी का कहना था कि पंजाब में सीएम ने तो ऐमरजेंसी ही लागू कर दी है। दूसरी तरफ किसानों को रोके जाने के बाद किसान संगठन भड़क गए हैं। उन्होंने अमृतसर, फिरोजपुर, बठिंडा समेत कई जिलों में टोल प्लाजा बंद करने का ऐलान कर दिया।      वहीं सड़कें भी जाम करनी शुरू कर दी हैं। पुलिस संगरूर जाने वाली बसों को रोक किसानों को पकड़ रहे हैं। लुधियान-दिल्ली राजमार्ग जाम कर दिया गया है। किसानों ने फतेहगढ़ साहिब के खमानों में प्रदर्शन शुरू कर दिया है. जिसके बाद लुधियाना-चंडीगढ़ हाईवे जाम हो गया है। संगरूर जाने वाली बसों की जांच की जा रही है। इसी दौरान रोकी गई एक बस में से किसान निकल कर खेतों में भागे तो पुलिस उन्हें को पकड़ लिया। संगरूर में किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए इलाके को छावनी में तबदील कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *