वाईडी कल्ब ने वर्ल्ड कैंसर डे के अवसर पर किया सेमीनार का आयोजन

आज की ताजा खबर स्वास्थय
सेमीनार में मुख्य रूप से डॉ. दीपक चावला ने कैंसर के कारणों व इलाज संबंधी की सभी डॉक्टरों के साथ चर्चा
टाकिंग पंजाब

जालंधर। वर्ल्ड कैंसर डे के अवसर पर वाईडी कल्ब की तरफ से सेमीनार का आयोजन किया गया। इस सेमीनार में मुख्य रूप से डॉ. दीपक चावला पहुंचे व उन्होंने कैंसर के कारणों व इलाज पर सभी डॉक्टरों के साथ चर्चा की। एनआईएमए फीमेल फोरम ने भी इस सेमीनार में भाग लिया। डॉ. दीपक चावला ने सबसे पहले उन्हें इस सेमीनार में बुलाने के लिए वाईडी कल्ब का धन्यवाद किया।     इस दौरान उन्होंने कैंसर के कई प्रमुख बिंदुओं पर चर्चा की। उन्होने कैंसर होने के कारकों, कारणों व अन्य मुद्दों पर भी बात की। इस दौरान डॉ. एसपी डालिया ने भी अपने विचार रखे। इस सेमीनार में पहुंची एनआईएमए फीमेल फोरम ने भी कैंसर जैसी भयानक बिमारी पर बात की। इस दौरान डॉक्टरों ने कहा कि कैंसर कोई ऐसी बिमारी नहीं है, जिसका कि इलाज नहीं हो सकता है। अगर पहली स्टेज पर ही पता चल जाता है तो इसका इलाज मुमकिन है। उन्होने कहा कि ​इंसान को कैंसर होने के लक्षणों की तरफ ध्यान देना चाहिए।

उन्होंने कहा कि समय समय पर अपना रूटीन चैकअप करवाते रहने चाहिए ताकि शरीर में होने वाली किसी अंदेखी बिमारी के बारे में पता लगाया जा सके। डा. दीपक चावला ने जहां हैल्दी फूड लेने के लिए प्रेरित किया वहीं, ऐसी खाने की चीजों से दूर रहने की सलाह दी जो कि शरीर को नुक्सान पहुंचाती हैं। अंत में वाईडी कल्ब के सदस्यों ने डॉ. दीपत चावला का धन्यवाद किया। इस अवसर पर डॉ. अनु रामपाल, डॉ. अनु कक्कड़, डॉ. रीतु बजाज, डॉ. सुगंधा, डॉ. एसपी डालिया, डॉ. विपुल कक्कड़, डॉ. दिनेश शर्मा, डॉ. राजीव धवन, डॉ. बीएस भाटिया, डॉ. दीपक आ्दि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *