अस्पताल ले जाने दौरान फूटफूट रोई अर्पिता मुखर्जी… वहीं पार्थ चटर्जी ने कहा- उन्हें साजिश के तहत फंसाया गया
टाकिंग पंजाब
कोलकाता। शिक्षक घोटाला भर्ती मामले में पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी व अर्पिता मुखर्जी की मुश्किलें कम नहीं हो रहीं हैं। शुक्रवार को तीसरी बार दोनों मेडिकल चेकअप के लिए अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल ले जाने के दौरान अर्पिता मुखर्जी की तबीयत बिगड़ गईं। अर्पिता कार में ही फूटफूट रोने लगी व बाहर निकलकर सड़क पर बैठ गई। वहीं पूर्व मंत्री पार्थ ने कहा कि उन्हें साजिश के तहत फंसाया गया है।
ईडी सूत्रों के अनुसार यह पूरा घोटाला 1000 करोड़ तक पहुंच सकता है। इसमें सिर्फ टीचर्स रिक्रूटमेंट का पैसा ही नहीं है, बल्कि पार्थ चटर्जी का रियल स्टेट में लगा पैसा भी शामिल है। अभी ईडी की टीम 15 जगह और रेड कर सकती है व ईडी ने टीएमसी विधायक माणिक भट्टाचार्य को भी पूछताछ के लिए आज तलब किया है।
वहीं ममता बनर्जी ने कहा कि पार्थ ने अगर गलती की है व उसे सजा के रूप में उम्रकैद भी होगी, तो मुझे फर्क नहीं पड़ने वाला है। हमने उसे कैबिनेट से हटा दिया है। बाकी जानकारी पब्लिक में अभी नहीं दी जा सकती है।