जालंधर बीएसएफ हेडक्वार्टर पहुंचे केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने विपक्ष पर जमकर साधा निशाना…

आज की ताजा खबर पंजाब पॉलिटिक्स

पिछले दस वर्षों में कांग्रेस की तुलना भाजपा से करें तो अभी किसानों की बात सुनी जाती है- अनुराग ठाकुर

टाकिंग पंजाब

जालंधर। केंद्रीय सूचना, प्रसारण व युवा कार्यक्रम और खेल मंत्री अनुराग ठाकुर आज बीएसएफ हेडक्वार्टर पहुंचे जहां उन्होनें 1 लाख से ज्यादा युवाओं व उनके परिवारों को नियुक्ति पत्र मिलने पर हार्दिक बधाई दी। इस दौरान अनुराग ठाकुर ने केंद्र सरकार की योजनाओं को लेकर कहा कि केंद्र सरकार की मुद्रा योजना की मदद से हमने करोड़ों परिवारों को रोजगार दिया है। वहीं, स्वनिधी योजना के तहत 78 लाख से ज्यादा रेहड़ी फड़ी वालों को लोन मुहैया करवाए गए। इसी तरह स्टार्टअप योजना के तहत भारत दुनिया का तीसरा ऐसा देश बना है, जोकि सबसे ज्यादा स्टार्टअप शुरू कर रहा है।        इतना ही नहीं, देश लौटे कतर में फंसे सैनिकों को लेकर उन्होनें कहा कि आज से करीब 45 दिन पहले उक्त सैनिको को मौत की सजा सुनाई गई थी। मगर जब भारत ने बातचीत शुरू की तो उस सजा को उम्र कैद में बदल दिया गया। जब भारत ने अपना कड़ा रुख दिखाया तो कतर ने सभी भारतीय सैनिकों को रिहा करने पर सहमति बनाई व आज सभी सैनिक अपने घर पर हैं। ये सिर्फ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सूझबूझ से ही संभव हो पाया है। हमारी सरकार के लिए हर जान कीमती है। इस दौरान विपक्ष पर हमला बोलते हुए केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि पिछले दस वर्षों में कांग्रेस की तुलना भाजपा से करें तो अभी किसानों की बात सुनी जाती है लेकिन कांग्रेस के समय में ऐसा नहीं होता था।         2.80 लाख करोड़ रुपए पीएम किसान सम्मान नीति के तहत किसानों में बांटे गए। हर साल करीब तीन लाख करोड़ रुपए यूरिया खाद पर हमारी सरकार सब्सिडी दे रही है। पूरी दुनिया में खाद के दाम बढ़े, मगर भारत में नहीं। उन्होनें आगे कहा कि किसानों में एमएसपी के नाम पर भ्रम फैलाया जा रहा है। हम किसानों के कांग्रेस सरकार के समय से ज्यादा सुविधाएं मुहैया करवा रहे हैं। स्वामी नाथम रिपोर्ट को लेकर भी हमारी सरकार ने की कदम उठाए। कांग्रेस ने अपने टैनयोर में कुछ नहीं किया, सिर्फ भड़काने के अलावा।       धान और गेहूं की खेती में ही हमारी सरकार ने किसानों की मदद की। कांग्रेस सरकार के मुकाबले हमने किसानों से दोगुनी से ज्यादा खरीद की और दाम भी ज्यादा दिए। वहीं, अकाली दल से गठबंधन को लेकर केंद्रीय मंत्री ने मौन रहना चाहा व कहा कि हमारी पार्टी लगातार संगठन को मजबूत करने में जुटी हुई है व लोगों का आशीर्वाद हमारे साथ है। पंजाब से विकास के लिए जो काम हमारी सरकार ने किया है वो किसी सरकार ने नही किया। जब हमारी सरकार पंजाब में थी, तब रेलवे से लेकर हाईवे तक का काम हुआ। पढ़ाई और इलाज के लिए अच्छे अस्पताल हमारी सरकार की देन है। पंजाब के लोगों का मन पहले कांग्रेस से और अब आम आदमी पार्टी से उठ गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *