एचएमवी की 8 छात्राओं ने पास की सीए फाउंडेशन परीक्षा

शिक्षा

प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने फैकल्टी सदस्यों व छात्राओं को दी बधाई

टाकिंग पंजाब

जालंधर। हंसराज महिला महाविद्यालय की 8 छात्राओं ने पहले प्रयास में दिसंबर 2023 की सीए फाउंडेशन परीक्षा पास कर कॉलेज का नाम रोशन किया है। बीकॉम प्रथम वर्ष की छात्राओं कोमलदीप कौर छाबड़ा, एकता गुप्ता, हरप्रीत कौर, प्रभनूर कौर, आरूषि शर्मा, एशिता गोयल, साक्षी व अनहदप्रीत कौर ने शानदार अंकों के साथ परीक्षा पास की। इनमें से चार छात्राओं ने सीए फाउंडेशन क्लासेस की कोचिंग एचएमवी कैंपस से ही प्राप्त की थी। इनकी कक्षाएं सीए रश्मि काठपाल, सीए निशू अरोड़ा व रजत तनेजा ने ली थी।       प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने विभागाध्यक्षा मीनू कोहली, डॉ. सीमा खन्ना, इंचार्ज सीए फाउंडेशन कोचिंग क्लासेस, फैकल्टी सदस्यों व छात्राओं को इस उपलब्धि पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि एचएमवी में सीए फाउंडेशन कोचिंग दी जाती है जिसकी कोआर्डिनेटर बीनू गुप्ता हैं। प्राचार्या डॉ. सरीन ने बताया कि एचएमवी में सीए फाउंडेशन कोचिंग क्लासेस का अगला नया बैच जून-नवंबर 2024 जल्द ही आरंभ किया जा रहा है। इच्छुक विद्यार्थी डॉ. सीमा खन्ना से संपर्क कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *