सीएम ने विपक्ष पर साधा निशाना… कहा- पहले राज्य को बादल सरकार ने लूटा, फिर कांग्रेस ने…
जब मैं संगरूर सीट से चुनाव लड़ा तो मेरा मजाक उड़ाया जाता था कि तुम कैसे चुनाव जीत सकते हो- सीएम मान
टाकिंग पंजाब
जालंधर। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पंजाब पुलिस अकादमी फिल्लौर में 410 हाईटेक वाहन पंजाब के सभी थाना प्रभारियों को दी व जालंधर को 283 करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट्स की सौगात दी। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि पंजाब की सबसे बड़ी चुनौती लॉ एंड ऑर्डर को संभालना है। लॉ एंड ऑर्डर में सबसे अहम कड़ी थाना प्रभारी होते हैं। मगर, उन्हीं के पास न तो वाहन ढंग के हैं और न ही हथियार। इसके चलते सबसे पहले बदनामी का पात्र भी थाना प्रभारी ही बनते हैं। इन सभी बातों को मुख्य रखते हुए आज गाड़ियां थाना प्रभारियों को दी जा रही हैं। उन्होनें कहा कि कुल 410 हाईटेक गाडियां दी हैं। इनमें 315 गाड़ियां पंजाब के सभी जिलों के पुलिस स्टेशन के एसएचओ को दी जा रही हैं। इनमें 274 महिंद्रा स्कॉर्पियो और 41 हाई लैंडर्स शामिल हैं। साथ ही महिला सुरक्षा के लिए 71 किआकैरेंस और 24 टाटा टियागो ईवी दी जा रही हैं। राज्य की सड़कों पर सुरक्षा को लेकर सड़क सुरक्षा फोर्स लॉन्च की गई। सीएम मान ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि सड़क सुरक्षा फोर्स लॉन्च होने से थाना प्रभारी का लोड कम हुआ। पहले एक दिन में पंजाब में 18 मौतें सिर्फ सड़क हादसे से होती थीं। मतलब, एक महीने में करीब 500 से ज्यादा मौतें। एसएसएफ के लॉन्च होने के 15 दिन बाद ही 204 से ज्यादा लोग ऐसे हैं, जिनकी जान बचाई गई और उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया। 15 दिन में सिर्फ 15 केस ऐसे आए हैं, जिनमें सड़क हादसे में मौत हुई हो। जब तक वह गाड़ी एसएचओ तक पहुंचती थीं, तब तक उनके बुरे हाल हो चुके होते थे। इस दौरान सीएम मान ने विपक्ष पर भी जमकर हमला बोला। उन्होनें विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछली सरकारों ने पंजाब के खजाने के पैसों का गलत इस्तेमाल किया है। जल्द इसे लेकर सरकार कार्रवाई करने जा रही है। अभी तक नेताओं द्वारा दबाई गई 11 हजार एकड़ से ज्यादा जमीन हम छुड़वा चुके हैं। अभी और भी छुड़वाई जाएगी। पहले राज्य को बादल सरकार ने लूटा, फिर कांग्रेस ने। सीएम मान ने आगे कहा कि तब लोगों के पास कोई ऑप्शन नहीं था, इसलिए दोनों सरकारें पंजाब में आती थीं परंतु आप सरकार आने के बाद पंजाब के लोगों के पास एक सच्ची सरकार का ऑप्शन है। हमने विपक्ष का अहंकार तोड़ा है। आप से विपक्ष नेता इतने डरे हुए हैं कि वह अपने घर में झाड़ू तक नहीं लगवाते। जब मैं संगरूर सीट से चुनाव लड़ा तो मेरा मजाक उड़ाया जाता था कि तुम कैसे चुनाव जीत सकते हो। मुझ पर अकाली दल के लीडर हंसते थे। आज मेरी फोटो से भी डरते हैं। लोगों ने विपक्ष को घर पर बैठा दिया। उन्हें उनकी भाषा में जवाब मिला। इतना ही नहीं, सीएम मान ने आगे कहा कि वेहला दिमाग शैतान का घर। जब बेरोजगारी होगी तो क्राइम बढ़ेगा। क्योंकि, खाली आदमी बुरी संगत की ओर जल्दी बढ़ता है। अगर, व्यक्ति काम पर व्यस्त होगा तो अपने आप क्राइम कम होगा। क्राइम को कम करने के लिए हम युवाओं को नौकरियां दे रहे हैं। बता दें कि फिल्लौर में प्रोग्राम खत्म होने के बाद सीएम मान ने नकोदर पहुंचकर जच्चा-बच्चा देखभाल केंद्र का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने बच्चे को ड्रॉप भी पिलाया। साथ ही जालंधर में करीब 283 करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट्स की शुरुआत की जिसमें 71.77 करोड़ रुपए से सड़कें और गलियां बनाई जाएंगी। वहीं, 6.84 करोड़ रुपए से मिट्ठापुर हॉकी स्टेडियम का निर्माण होगा। जालंधर स्मार्ट सिटी के लिए 34 करोड़ रुपए जारी किए जाएंगे, जिसमें काला सिंघया ड्रेन पुनर्निर्माण होगा।