प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने फिजिक्स व कैमिस्ट्री विभाग के सफल विजिट के लिए दी बधाई
टाकिंग पंजाब
जालंधर। हंसराज महिला महाविद्यालय के पीजी विभागों फिजिक्स व कैमिस्ट्री की ओर से प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन की अध्यक्षता में शिवा पालिमर, जालंधर का दौरा आयोजित किया गया। कैमिस्ट्री विभागाध्यक्षा दीपशिखा, फिजिक्स विभागाध्यक्षा सलोनी शर्मा तथा डॉ. सिम्मी गर्ग ने छात्राओं के साथ दौरा किया। शिवा पालिमर भारत के विशेष पीवीसी लैमिनेशन फिल्मों के मुख्य उत्पादकों में से एक है। छात्राओं ने इंडस्ट्री का दौरा किया तथा कच्चे माल के उत्पादन से लेकर पैकेजिंग तक की पूरी प्रक्रिया की जानकारी प्राप्त की। प्रोडक्शन मैनेजर गौरव कुमार ने पीवीसी लैमिनेशन फिल्मों की पूरी उत्पादन प्रक्रिया समझाई तथा मशीनों की कार्यप्रणाली की भी पूरी जानकारी दी। उन्होंने उपकरणों के रख-रखाव की भी जानकारी दी। छात्राओं ने क्वालिटी कंट्रोल लैब्स का भी दौरा किया तथा क्वालिटी चैक करने के विभिन्न टैस्ट की भी जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर छात्राओं के साथ तनुजा व अलका भी उपस्थित थे। प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने फिजिक्स व कैमिस्ट्री विभाग के सफल विजिट के लिए बधाई दी।