‘कैपेसिटी बिल्डिंग प्रोग्राम’ के अंतर्गत इस सेमिनार में विद्यालय के 60 शिक्षकों ने लिया उत्साहपूर्वक भाग
टाकिंग पंजाब
जालंधर। डॉ. विदुर ज्योति (चेयरमैन ट्रस्ट), डॉ. सुविक्रम ज्योति (चेयरपर्सन कम मैनेजर, मैनेजिंग कमेटी; जनरल सैक्रेटरी, ट्रस्ट) की अध्यक्षता तथा प्रधानाचार्या प्रवीण सैली, रमनदीप (उप-प्रधानाचार्या) तथा ममता अरोड़ा (सहायक उप-प्रधानाचार्या) के दिशानिर्देश में विद्यालय परिसर में शिक्षकों के लिए ‘कैपेसिटी बिल्डिंग प्रोग्राम’ के अंतर्गत ‘आर्टइंटीग्रेशन’ पर सेमिनार का सफल आयोजन किया गया। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड- सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस द्वारा ‘कैपेसिटी बिल्डिंग प्रोग्राम’ के अंतर्गत इस सेमिनार में विद्यालय के 60 शिक्षकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ दुर्गा द्वार पर स्वामी विवेकानंद जी की प्रतिमा के समक्ष पुष्पांजलि तथा माँ सरस्वती जी के समक्ष ज्योति प्रज्ज्वलन के बाद सरस्वती वंदना से हुआ। ‘टीचर्सप्रेयर’ के उपरांत प्रधानाचार्या प्रवीण सैली ने सीबीएसई रेसोर्सपर्सन्स के रूप में उपस्थित दीपा डोगरा (प्रधानाचार्या, केम्ब्रिज इनोवेटिव स्कूल फ़ॉर गर्ल्स, जालंधर) तथा शबनम शर्मा (प्रधानाचार्या, डीडीआईएस, अमृतसर) को आभारस्वरूप नन्हे पौधे भेंट किए तथा उनका विद्यालय के प्रांगण में पधारने पर हार्दिक स्वागत किया। इस सेमिनार में दीपा डोगरा व शबनम शर्मा ने शिक्षकों को ‘आर्टइंटीग्रेशन’ लर्निंग की जानकारी दी तथा उन्हें इसे अपनी शिक्षण पद्धति का हिस्सा बनाने के टिप्स दिए। उन्होंने ‘कला के माध्यम से सीखना’ और ‘कला के साथ सीखना’ के दर्शन पर आधारित चर्चा करते हुए इसके बारे में शिक्षकों को बहुमूल्य जानकारी दी। सेमिनार के आरंभ में प्रतिभागियों को विषय से परिचित कराने के लिए कई विचारपरक और मनोरंजक गतिविधियों के माध्यम से बताया कि ”आर्ट इंटीग्रेटेड लर्निंग’ विद्यार्थियों को रचनात्मक समस्या-समाधान कौशल विकसित करने में मदद करता है। प्रधानाचार्या प्रवीण सैली और उप-प्रधानाचार्या रमनदीप ने अतिथियों को स्मृति-चिह्न देकर सम्मानित किया और उनका हार्दिक धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों से सर्वश्रेष्ठ परिणाम प्राप्त करने के लिए ”आर्ट इंटीग्रेटेड लर्निंग’ को अपनी शिक्षण पद्धति का हिस्सा बनाना होगा। सेमिनार का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। मंच संचालन मेघा कुमार द्वारा किया गया। भूपिंदरजीत सिंह ने तकनीकी कार्यव्यवस्था में सफलतापूर्वक अपनी भूमिका निभाई किया।