आम आदमी पार्टी के नार्थ हल्का इंचार्ज दिनेश ढल्ल व वार्ड इँचार्ज बब्बू सिढ़ाना ने निभाई अहम भूमिका..
टाकिंग पंजाब
जालंधर। आप सरकार आप के द्वार प्रोग्राम के अंतर्गरत आज वार्ड नं 69 में एक कैंप न्यू दाना मंडी मे लगाया गया। यह कैंप दिनेश ढल्ल इंचार्ज हल्का नार्थ जालंधर आम आदमी पार्टी की अग़वाई में लगवाया गया। यह कैप वार्ड इँचार्ज बब्बू सिढ़ाना के योगदान से सम्पूर्ण हुआ। इस कैंप में लोगो ने शामिल होकर कैप का खूब फायदा उठाया। इस दौरान हल्का इंचार्ज दिनेश ढल ने कहा की पंजाब की आप सरकार लोगों की सुविधाओं को देखते हुए इस तरह के कैंप का आयोजन कर रही है जिसमें लोग आ कर अपनी मुश्किलों का हल करवा रहे हैं। मुख्यमंत्री भगवंत मान के दिशानिर्देशन में पंजाब आज तरक्की की राह पर है। वार्ड इँचार्ज बब्बू सिढ़ाना ने कहा कि वह वार्ड वासियों को अगर किसी भी तरह की कोई समस्या आती है तो वह हार्दिक वक्त उनकी मदद के लिए तैयार हैं। लोगो उनसे मिल कर कभी भी अपनी मुश्किलों का हल करवा सकते हैं। इस दौरान सुचा सिंह ब्लॉक प्रधान , डॉ अमित कुमार ब्लॉक प्रभारी , डी गुप्ता, गुरप्रीत कौर महिला डिस्ट्रिक्ट प्रेजिडेंट ने भी अपनी जिम्मेदारी निभाई। इस दौरान वार्ड की आम आदमी पार्टी टीम सदस्यों राज कुमार गिल, राजू गिल, भूपिंदर गोल्डी , रविंदर पाल भाटिया, रॉकी वर्मानी, राजू, पवन कुमार, राजू गुम्बर, छीना ठुकराल, रजनीश जिंदल आदि भी शामिल हुए। इस दौरान विक्रांत वर्मा जोनल कमिश्नर म्युनिसिपल कारपोरेशन और स्टाफ ने भी अपनी भूमिका निभाई।