श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार से की सरबत खालसा बुलाने की अपील
टाकिंग पंजाब
पंजाब सरकार जहाँ एक तरफ अमृतपाल की गिरफ्तारी को लेकर लाख कोशिश कर रही हैं वहीं अमृतपाल ने फेसबुक पर लाइव होकर सरकार व पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाये हैं। अमृतपाल ने फेसबुक लाइव पर कहा कि मैं 18 मार्च के बाद पहली बार रूबरू हो रहा हूं। सरकार अगर मुझे गिरफ्तार करना चाहती है तो घर से गिरफ्तार कर सकते थी।
लेकिन सच्चे पातशाह ने मुश्किल से निकाला है। अमृतपाल ने आगे कहा कि वह बिल्कुल ठीक है। सरकार ने मजबूर लोगों को जेल में डाला है। अमृतपाल ने श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार से बैसाखी पर सरबत खालसा बुलाने की अपील भी की। अमृतपाल ने कहा कि सरबत खालसे में देश-विदेश की सिख संगत बढ़ चढ़कर हिस्सा ले और वहीं पर कौम के मुद्दों पर चर्चा होगी।