ट्वीट कर कहा.. “अगर अमृतपाल वास्तव में नेपाल भाग गया है तो क्या हमारी खुफिया एजेंसियां सो रही थीं ?
टाकिंग पंजाब
नईं दिल्ली। खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह को पकड़ने की कोशिश में पंजाब पुलिस पिछले 12 दिनों से लगी हुई है, लेकिन वारिस पंजाब दे प्रमुख अमृतपाल सिंह पुलिस को चकमा देकर एक शहर से दूसरे शहर पहुंचने में कामयाब हो रहा है। पिछली रात ही अमृतपाल सिंह के होशियारपुर में होने की खबर मिली तो पुलिस ने उसका 37 किलोमीटर तक पीछा किया, लेकिन एक बार फिर से अमृतपाल सिंह पुलिस से बच निकला। इस बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने ट्वीट कर जांच एजेंसियों पर चुटकी ली है। सिंघवी ने ट्वीट में हैशटैग #AmritpalSingh # Nepal के साथ लिखा है, “हमारा देसी जेम्स बॉन्ड अलग है। यहां हैशटैग नेपाल उन खबरों की ओर इशारा करता है जिसमें अमृतपाल सिंह के नेपाल भागने की खबरे थीं। सिंघवी ने एक और ट्वीट में कहा, “अगर अमृतपाल वास्तव में नेपाल भाग गया है तो क्या हमारी खुफिया एजेंसियां सो रही थीं ? जेम्स बॉन्ड के बारे में क्या ?” दरअसल, खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस काफी जद्दोजहद कर रही है, लेकिन वह अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर बना हुआ है। हालांकि पुलिस का दावा है कि अमृतपाल सिंह को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाऐगा। पंजाब सरकार ने मंगलवार को हाई कोर्ट में दावा किया था कि पुलिस अमृतपाल सिंह के बेहद करीब है। उसे बहुत जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। मंगलवार रात को अमृतपाल सिंह के होशियापुर होने की खबर के चलते पुलिस ने पूरा होशियारपुर में घेर लिया था। अमृतपाल सिंह के एक कार में जाने की सूचना थी, जिसके बाद पुलिस ने पीछा किया तो वह फिर पुलिस को चकमा देकर भाग निकला। फिलहाल अभी तो यह भी साफ नहीं है कि वह अमृतपाल सिंह ही था। हालांकि जिस तरह से कार के अंदर से दो संदिग्ध भागे हैं उनके अमृतपाल सिंह और पप्पलप्रीत होने की बात कही जा रही है। बताया जा रहा है कि पंजाब पुलिस की इंटेलिजेंस यूनिट को एक इनोवा गाड़ी (PB 10 CK 0527) में अमृतपाल के होने का शक था। यह गाड़ी होशियारपुर में नजर आई थी। पुलिस ने इसका पीछा करना शुरू किया तो ड्राइवर ने गाड़ी की रफ्तार तेज कर दी। पुलिस ने भी उनका पीछा किया लेकिन ड्राइवर तेज रफ्तार के साथ ही कार को एक गुरुद्वारे के अंदर ले गया। यहां पर चलती कार से दो शख्स कूदे व खेतों की ओर भाग निकले। पुलिस जब इनोवा के पास पहुंची तो वह खाली थी। पुलिस अभी भी अमृतपाल सिंह को ढूंढने में लगी हुई है।