सेंट सोल्जर इलीट स्कूल ने होली पर किया “सब रंग एक संग” प्रोग्राम का आयोजन 

शिक्षा

प्रोग्राम दौरान 400 से अधिक शहरवासियों व छात्रों ने खेली फूलों की होली..

वाईस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने दिया मिल-जुल कर रहने का सन्देश…

टाकिंग पंजाब

जालंधर। आईसीएसई एफिलिएटेड सेंट सोल्जर इलीट स्कूल जालंधर विहार द्वारा होली के अवसर पर “सब रंग एक संग” स्पैशल प्रोग्राम का आयोजन किया गया। इसमें 400 के करीब शहरवासियों व छात्रों ने मिल होली का त्योहार मानाया। सोल्जर ग्रुप की वाईस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। उनका स्वागत प्रिंसिपल रीतू चावला व स्टाफ मेंबर्स ने किया।   इस अवसर पर आरजे सैंडी ने पेरेंट्स व छात्रों को विभिन्न प्रकार की गेम्स खेलाई। इसके अतिरिक्त छात्रों मिलकर लाल, पीले फूलों के साथ होली खेली व ढोल की थाप पर डांस किया। गायक विक्की सारंग, शैली बी, देविका बदयाल ने सभी को अपने गीतों पक झूमने को मजबूर कर दिया। वाईस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने सभी अभिभावकों का धन्यवाद करते हुए सभी को मिलकर रहने का सन्देश दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *