सरकार व पुलिस प्रशासन पर फूटा विद्यार्थियों का गुस्सा …डीसी आफिस के बाहर दिया धरना

आज की ताजा खबर शिक्षा

स्कॉलरशिप का पैसा न मिलने से नाराज दिखे विद्यार्थी .. कांग्रेसी एमएलए कोटली ने किया सीएम का घेराव करने का ऐलान

टाकिंग पंजाब

जालंधर। पोस्ट मेट्रिक स्कॉलरशिप स्कीम को लेकर कुछ दिन पहले एससी स्टूडेंट्स ने बीएसएफ चौक पर धरना लगाया था। इस दौरान थाना बारादरी की पुलिस ने कुछ युवकों को हिरासत में ले लिया था। मामला इतना बढ़ गया था कि अकाली नेता पवन टीनू को भी विद्यार्थियों के हक में थाने जाना पड़ गया था। हालांकि कईं दिन बीत जाने के बाद भी विद्यार्थियों को पोस्ट मेट्रिक स्कॉलरशिप स्कीम मुहैय्या नहीं करवाई गई है। इस मामले को लेकर आज फिर विद्यार्थी डीसी ऑफिस पहुंचे लेकिन विद्यार्थियों का गुस्सा आज उस समय भड़क गया जब वह इस मुद्दे को लेकर डीसी से मिलने जा रहे थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें लघु सचिवालय के गेट पर ही रोक लिया।     इस दौरान विद्यार्थियों ने पुलिस को अंदर जाने देने के लिए आग्रह किया। छात्र इस बात पर अड़े थे कि वह सभी डीसी से मिलकर उन्हें ज्ञापन देना चाहते हैं, लेकिन मौके पर मौजूद एसीपी सेंट्रल निर्मल सिंह का कहना था कि कोई 2 ही छात्रों डीसी के दफतर में जाकर उनसे मुलाकात कर सकते हैं। इस पर सभी छात्र एक साथ डीसी के दफतर में जाने के लिए अड़ गए। जब एसीपी सेंट्रल निर्मल सिंह नहीं माने तो छात्रों ने कहा कि या तो वह सभी डीसी साब से मिलने जाएंगे या फिर डीसी को बाहर आकर उनकी मांगें सुननी होंगी। इस पर एसीपी निर्मल ने जब डीसी को बाहर न बुलाने की बात कही तो सभी छात्र-छात्राएं डीसी ऑफिस गेट के बाहर सड़क पर ही धरना लगाकर बैठ गए। इसके बाद भी जब छात्रों की कोई सुनवाई नहीं हुई।     सभी छात्र सड़के से उठकर डीसी ऑफिस की तरफ बढ़े व पुलिस से धक्का-मुक्की करते हुए जालंधर पुलिस कमिश्नर दफ्तर की तरफ बढ़ गए। मामला उस समय ओर बिगड़ गया जब कांग्रेस विधायक सुखविंदर सिंह कोटली दलित स्टूडेंट्स के साथ डीसी ऑफिस के बाहर धरने पर बैठ गए। इस दौरान पुलिस ने माहौल खराब होते देख डीसी कॉम्प्लेक्स का मेन एंट्री गेट को बंद कर दिया। इस दौरान कांग्रेस विधायक कोटली ने कहा कि पुलिस कमिश्नर ने वादा किया था कि एसएचओ को सस्पेंड करेंगे व उस एएसआई पर बनती कार्रवाई की जाऐगी, जिसने लड़कियों के साथ खींचातानी और मारपीट की थी। उन्होंने कहा कि इस मामले में अभी तक विद्यार्थियों को इंसाफ नहीं मिला है। उन्होंने पुलिस व सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर विद्यार्थियों की मांगे न मानी गई तो वह अगला धरना कांग्रेसी एमएलए, यूनवर्सिटीज, कालेज व विद्यार्थियों को लेकर पंजाब के मुख्यमंत्री के घर के सामने लगाएंगे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *