होली आपसी सद्भावना व प्रेम का पर्व.. भाईचारे का देता है संदेश – शर्मिला नाकरा
टाकिंग पंजाब
जालंधर। इनोसेंट हार्ट्स के पाँचों स्कूलों ग्रीन मॉडल टाऊन, लोहारां, कैंट जंडियाला रोड, नूरपुर रोड व कपूरथला रोड के इनोकिड्स के नन्हें बच्चों व कॉलेज ऑफ एजुकेशन जालंधर के विद्यार्थी-अध्यापकों द्वारा ऑर्गेनिक और फूलों के साथ होली पर्व बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इसके साथ ही इनोकिड्स के लर्नर्स के लिए नए सत्र का प्रारंभ भी किया गया। सभी अध्यापकों ने रंग-बिरंगे कागज़ों का कलात्मक रूप से प्रयोग करते हुए होली के रंग बनाए तथा उनके संग ऑर्गेनिक व फूलों की होली खेली। इस अवसर पर बच्चे राधा-कृष्ण व गोपियों की वेशभूषा में सज कर आए।सभी बच्चों व आध्यापकों ने फूलों की होली का लुत्फ़ उठाया। अध्यापकों के साथ बच्चों ने होली गीत गाया और उनके द्वारा किए गए नृत्य ने समां बाँध दिया। कॉलेज ऑफ एजुकेशन के विद्यार्थी अध्यापकों ने फूलों और जैविक रंगों का प्रयोग करते हुए अत्यंत सुंदर रंगोली बनाई। शर्मिला नाकरा, डिप्टी डायरेक्टर कल्चरल अफेयर्स ने कहा कि होली आपसी सद्भावना व प्रेम का पर्व है। प्यार भरे रंगों से सजा यह पर्व हर धर्म, संप्रदाय, जाति के बंधन खोलकर भाईचारे का संदेश देता है।