सीटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस ने किया इंटर कॉलेज फिएस्टा ‘कलर्स 2023 आयोजित

शिक्षा

मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. मनबीर सिंह ने इसे सर्वश्रेष्ठ आयोजित सांस्कृतिक उत्सवों में से बताया एक

टाकिंग पंजाब

जालंधर। सीटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस, नॉर्थ कैंपस, मकसूदां ने इंटर कॉलेज फिएस्टा ‘कलर्स 2023 आयोजित किया। कार्यक्रम में 30 से अधिक कॉलेजों ने भाग लिया। इस दौरान को-चेयरपर्सन परमिंदर कौर चन्नी, मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. मनबीर सिंह, कुलविंदर बावा विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। इस दौरान छात्रों ने प्रश्नोत्तरी, पोस्टर मेकिंग, बी-प्लान, एड मैड शो, क्ले मॉडलिंग, कोड डिबगिंग, सोलो सिंगिंग, ट्रेजर हंट, क्रिएटिंग बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट, फैशन शो, रंगोली, पगड़ी जैसे विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लिया।

     टाइंग, फेस पेंटिंग, डिबेट, ऑन द स्पॉट फोटोग्राफी, लोगो डिजाइनिंग, फूड पोकर, वीडियो जॉकी, सोलो डांस और ग्रुप डांस और भी करवाया गया। को -चेयरपर्सन परमिंदर कौर चन्नी, कैंपस डायरेक्टर डॉ. योगेश छाबड़ा व अस्सिटेंट डायरेक्टर डॉ. रमनदीप गौतम द्वारा विभिन्न आयोजनों के विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए गए।     केएमवी कॉलेज, जालंधर ने ओवरऑल ट्रॉफी जीती व रनर-अप ट्रॉफी एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स, जालंधर ने हासिल की। शो के समापन पर सभी ने डीजे की थाप पर नृत्य किया। मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. मनबीर सिंह ने इसे सर्वश्रेष्ठ आयोजित सांस्कृतिक उत्सवों में से एक बताया। उन्होंने कर्मचारियों और छात्रों की कड़ी मेहनत की सराहना की व इस तरह के महान आयोजन के लिए उन्हें धन्यवाद दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *