चेयरमैन अनिल चोपड़ा व वाईस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने छात्रों को दी बधाई
टाकिंग पंजाब
जालंधर। आईकेजी पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी द्वारा घोषित किये गए विभिन्न कोर्सों के परिणामों में सेंट सोल्जर मैनेजमेंट एंड टेक्निकल इंस्टीच्यूट, कपूरथला रोड के छात्रों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए संस्था व अभिभावकों का नाम चमकाया। प्रिंसिपल डॉ.रोहन शर्मा ने जानकारी देते हुए कहा कि बीसीऐ क्लास में पहले सेमेस्टर में करमजीत कौर ने 92 प्रतिशत, तीसरे सेमेस्टर में गुरलीन कौर ने 92 प्रतिशत, पांचवें सेमेस्टर में गुरलीन ने 90 प्रतिशत, मेडिकल लैब साइंसेज के पहले सेमेस्टर में मनदीप कौर ने 91 प्रतिशत, पांचवें सेमेस्टर में सुमनदीप कौर ने 92 प्रतिशत, फैशन डिजाइनिंग में पहले सेमेस्टर में पलक ने 91 प्रतिशत, पांचवें सेमेस्टर में डेज़ी ने 92 प्रतिशत, डिंकी ने 91 प्रतिशत, सतविंदर, सरस्वती, यशिका ने 90 प्रतिशत अंक प्राप्त किये हैं। उन्होंने बताया कि इसके साथ ही 35 प्रतिशत छात्रों ने 80 से 90 प्रतिशत में अंक प्राप्त किये हैं और सभी के परिणाम बेहतरीन रहे हैं। चेयरमैन अनिल चोपड़ा व वाईस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने अध्यापकों व छात्रों को बधाई देते हुए शुभ कामनाऐं दीं और भविष्य में भी इसी प्रकार मेहनत करने के लिए प्रेरित किया।