सेंट सोल्जर लॉ कॉलेज में 2 दिवसीय राष्ट्रीय मूट कोर्ट प्रतियोगिता आयोजित

शिक्षा

सेंट सोल्जर ग्रुप के चेयरमैन अनिल चोपड़ा द्वारा की गई प्रतियोगिता की अध्यक्षता

टाकिंग पंजाब 

जालंधर। सेंट सोल्जर लॉ कॉलेज में 2 दिवसीय 11वें स्वर्गीय आर.सी चोपड़ा मेमौरियल राष्ट्रीय मूट कोर्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस राष्ट्रीय मूट कोर्ट प्रतियोगिता में पहले दिन 12 राज्यों पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, दिल्ली, उत्तरा खण्ड, यू.पी, चंडीगढ़, तमिलनाडु, कर्नाटक, गुजरात, महाराष्ट्र, उड़ीसा, मध्य प्रदेश, भोपाल अदि के कॉलेजिस, यूनिवर्सिटिज (नैशनल लॉ यूनिवर्सिटी, सैंट्रल/स्टेट यूनिवर्सिटी, प्राइवेट यूनिवर्सिटीज) आदि से 32 टीमों ने भाग लिया।      इस मूट कोर्ट में सभी टीमों को “रोल ऑफ़ गवर्नर” पर केस दिया गया जिसमें सभी ने अपना पक्ष पेश किया गया। प्रतियोगिता की कार्यवाही जस्टिस कुलदीप सिंह (पूर्व जज, पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट) जस्टिस एम.एस चौहान के बेंच अधीन की गई और अध्यक्षता सेंट सोल्जर ग्रुप के चेयरमैन अनिल चोपड़ा द्वारा की गई। आये हुए सभी मेहमानों का स्वागत कॉलेज डायरेक्टर डॉ.एस.सी शर्मा द्वारा गया। पहले दिन 32 टीमों में 19 बार पक्ष और विपक्ष के रूप में और दूसरे दिन पहले 4 टीमों, फिर दो टीमों ने आपस में बहस हुई।       जिसमें शारदा यूनिवर्सिटी ने पहला स्थान, गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी ने रनर उप स्थान प्राप्त किया और पंजाब यूनिवर्सिटी के लॉ स्कूल ने बेस्ट रिसर्चेर का अवार्ड दिया गया। पहला स्थान प्राप्त करने वाली टीम को 11000 ईनाम और सन्मान चिन्न के साथ सन्मानित किया गया रनर उप को 51000 ईनाम और सन्मान चिन्न के साथ सन्मानित किया गया। आये हुए मेहमानों ने विजयी रही टीमों को सन्मानित करते हुए उन्हें बधाई दी।       सेंट सोल्जर द्वारा राष्ट्रीय स्तर की इस प्रतियोगिता करवाने के लिए सराहना की और सभी छात्रों को भविष्य में अच्छे कानून का निर्माण करने को कहा। इस अवसर पर एम.डी प्रो. मनहर अरोड़ा, डायरेक्टर डॉ. सुभाष शर्मा, सभी कॉलेजिस के डायरेक्टर्ज़, प्रिंसिपल और लॉ कॉलेज के स्टाफ मेंबर्ज़ उपस्थित थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *