आज की इस यात्रा में पीडीएफ चीफ महबूबा मुफ्ती हजारों महिलाओं के साथ हुईं शामिल
टाकिंग पंजाब
श्रीनगर। राहुल गांधी की सुरक्षा में हुई चूक के बाद कांग्रेस ने अपनी भारत जोड़ो यात्रा शुक्रवार को रोक दी थी। शनिवार सुबह यह यात्रा पुलवामा जिले से फिर से शुरू हो गई। जम्मू-कश्मीर में चल रही राहुल गांधी की इस भारत जोड़ो यात्रा में जहां शुक्रवार को उमर अब्दुल्ला शामिल हुए थे, वहीं आज इस यात्रा में पीडीएफ चीफ महबूबा मुफ्ती हजारों महिलाओं के साथ शामिल हुईं। इस दौरान हजारों की संख्या में लोग इस यात्रा में शामिल हुए व उन्होंने राहुल गांधी के साथ फोटो भी खिचवाई। प्लान के मुताबिक शनिवार को पंपोर के बिड़ला इंटरनेशनल स्कूल के पास यात्रा का टी ब्रेक होगा व श्रीनगर के बाहरी इलाके स्थित पंठा चौक के ट्रक यार्ड में शनिवार रात विश्राम किया जाऐगा। इसके बाद 29 जनवरी को पंठा चौक से यात्रा बोलेवर्ड रोड स्थित नेहरू पार्क तक जाएगी। राहुल गांधी की इस यात्रा में काफी भीड़ देखी जा रही है। इसके चलते सुरक्षा एजेंसियां भी काफी सर्तक नजर आ रही हैं। हालांकि शुक्रवार को राहुल गांधी की सुरक्षा में हुई चूक पर राहुल गांधी काफी नाराज दिखे थे व उन्होंने कहा था कि भीड़ को काबू करना प्रशासन की जिम्मेदारी है, ताकि हम यात्रा कर सकते। इस पर जम्मू-कश्मीर के अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह आरके गोयल ने कहा था कि सरकार सुरक्षा के प्रति गंभीर है। भारत जोड़ो यात्रा के लिए सबसे अच्छी व संभव सुरक्षा की सभी व्यवस्थाएं की गई हैं। आपको बता दे कि भारत जोड़ो यात्रा इस समय श्री नगर में प्रवेश कर चुकी है। इस यात्रा की प्रवेश करने पर ही राहुल गाँधी की सुरक्षा में चूक हो गईं थी, जिसको लेकर यह यात्रा रोकनी पड़ी थी।