आप की सरकार ज़ब से आई है, तभी से पंजब तरक्की की राह पर अग्रसर है- बब्बू सिढ़ाना
टाकिंग पंजाब
जालंधर। सिवरेज ब्लॉकेज प्रोब्लेम्स का खात्मा करने के लिए आप के नेता ने इलाका नीला महल वासियों से मुलाक़ात की। इस दौरान इलाके में लोगो को सिवरेज समस्या से निजात दिलाने के लिए न्यू सेप्टिक टैंक बनवाने के काम का जायजा लिया गया। आप पार्टी हल्का इंचार्ज जालंधर नार्थ दिनेश ढल्ल के दिशा- निर्देशो के अधीन आप पार्टी वार्ड नं 69 के इंचार्ज बब्बू सिढ़ाना ने मुख्य तौर पर शिरकत की। बब्बू सिढ़ाना ने कहा कि आप की सरकार ज़ब से आई है, तभी से पंजब तरक्की की राह पर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि आप की सरकार पंजाब में हर संभव विकास कार्य करवा रही है। उन्होंने दिल्ली में हुई आप सुप्रीमों अरविन्द केजरीवाल की गिरफ्तारी का भी जमकर विरोध किया। बब्बू सिढ़ाना ने कहा कि आप सुप्रीमों को एक बहुत बड़ी साजिश के तहत गिरफ्तार किया गया है लेकिन इसकी सच्चाई सामने आएगी व अरविन्द केजरीवाल बाइज्जत बरी भी होंगे। उन्होंने वार्ड वासियों से भी अपील की है कि अगर उन्हें किसी भी तरह की समस्या आती है तो वो उनसे आ कर मिल सकते हैं। इस मौके पर राजू गिल, भूपिंदर गोल्डी , लकी , विक्की भाटिया, रॉकी वर्मानी , राकेश नरूला , बलदेव कुमार , सोनू , पवन , बिल्ला, मोनू व अन्य वार्डवासी उपस्थित थे।