पवन कुमार टीनू को मुख्यमंत्री भगवंत मान सहित कई वरिष्ठ नेताओं ने करवाई आप जॉइंन…
टाकिंग पंजाब
जालंधर। लोकसभा चुनाव के चलते देश के साथ-साथ पंजाब में भी सारी पार्टियां चुनावों की तैयारी में लगी हुई हैं। अब जालंधर से बड़ी खबर है कि जालंधर की आदमपुर सीट से विधायक व शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेता और पवन कुमार टीनू ने आम आदमी पार्टी जॉइन कर ली है। पवन कुमार टीनू अपने समर्थकों के साथ चंडीगढ़ स्थित सीएम हाउस पहुंचे थे, जहां पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने उन्हें पार्टी जॉइंन करवाई। उनकी पार्टी जॉइंन के समय सीएम मान समेत कई वरिष्ठ नेता उपस्थित थे, जहां टीनू समेत उनके कई समर्थक भी शिरोमणि अकाली दल छोड़कर आप में शामिल हो गए हैं। बता दें कि काफी समय से टीनू के आप में शामिल होने की चर्चा थी लेकिन कुछ दिन पहले ही उन्होनें इस बात को अफवाह बताते हुए साफ तौर पर इंकार कर दिया था। टीनू ने कहा था कि मेरी क्रैडिबिलिटी खराब करने की कोशिश की जा रही है। ऐसी कोई बात नहीं है। वह किसी भी पार्टी में शामिल नहीं हो रहे हैं लेकिन अब टीनू ने चंडीगढ़ में आप का दामन थाम लिया है।