चन्नी ने कहा, पहले टीनू जट कर लिया, फेर कर लिया दर्जी, आजकल टीनू अमीरजादे नाल, कल नू की करूं टीनू दी मर्जी।
टाकिंग पंजाब
जालंधर। लोकसभा चुनावों के चलते उम्मीदवार विरोधी पक्ष पर जुबानी हमला करने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं। एक तरफ जहां आप के उम्मीदवार कांग्रेसी उम्मीदवार पर शब्दों के बाण चला रहे हैं, वहीं कांग्रेस के उम्मीदवार भी आप उम्मीदवार पवन टीनू पर बरस रहे हैं। आज कांग्रेस के उम्मीदवार व पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने तो शायराना अंदाज में पवन टीनू पर निशाना साधा। चन्नी ने कहा कि पहले टीनू जट कर लिया, फेर कर लिया दर्जी, आजकल टीनू अमीरजादे नाल, कल नू की करूं टीनू दी मर्जी। चन्नी ने कहा कि बापू रोशनी होता है और बापू को देखकर बच्चा पढ़ता है, अगर बापू गलत रास्तें पर चल जाए तो औलाद गलत हो जाती है। ऐसे में अगर लीडर गलत हो जाए तो समाज का विकास रूक जाता है। उन्होंने कहा कि ऐसे लीडरों को कोई स्टैंड नहीं होता, जिसका कोई स्टैंड नहीं होता उसके साथ लोग स्टैंड नहीं करते। चन्नी ने कहा कि ऐसे नेता हमारे समाज को क्या दिशा देंगे जिनके अपने किरदार ही अच्छे नहीं है। चन्नी ने कहा कि लालच में आकर जो नेता दल बदल रहे है व उन पर एक बात कहूंगा कि वह मौसम वांगू बदल गए असी ओथे दे ओथे खड़े रह गए। तेजिंदर बिट्टू, करमजीत चौधरी सहित अन्य नेताओं के पार्टी छोड़कर जाने चन्नी ने कहा कि सत्ता के लालच में आकर लीडर गए है, लेकिन वर्कर कोई नहीं पार्टी छोड़कर गया। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में कांग्रेस को इसका कोई नुकसान नहीं होगा, बल्कि इसका फायदा ही होगा। चन्नी ने इस दौरान कहा कि किसी एनआरआई की जमीन पर कब्जा होने नहीं दिया जाएगा। चन्नी ने कहा कि फर्जी ट्रैवल एजेंटों के खिलाफ शिकंजा कसा जाएगा। इसके अलावा उन्होंने नशे के बारे में कहा कि पंजाब में नशा चरम पर है। सरकारी नेताओ के करीबी खुद लॉटरी चला रहे है, सट्टा चला रहे है, जिसे खत्म करने पर उनका फोकस होगा। आप पार्टी के 13-0 के बयान पर उन्होंने कहा कि 13-0 तो होगा लेकिन 13 पर कांग्रेस की जीत दर्ज होगी।