शहरवासियों ने नाच- गाकर किया नए साल का स्वागत… रेस्टोरेंट में पहुंचे हजारों युवाओं ने की खूब मस्ती

आज की ताजा खबर पंजाब

लड़ाई झगड़ेहुड़दंग को रोकने के लिए जालंधर कमिश्नरेट पुलिस के जेसीपी संदीप शर्मा ने खुद रहे मौजूद

टाकिंग पंजाब

जालंधर। मंगलवार की रात को नए साल के जश्न को लेकर जहां शहर के सभी होटलों व रेस्टोरेंट में काफी चहल पहल रही, वहीं जालंधर के सभी मंदिर व गुरुद्वारों में भक्तों की भीड़ लगी रही। लोगों ने मंदिर व गुरूद्वारों में जाकर अपने व अपने परिवार की सुख शांति की कामना की। इसके अलावा शहर के 100 से ज्यादा रेस्टोरेंट्स में जश्न का माहौल रहा। नए साल की रात 12 बजे तक रेस्टोरेंटों में नया साल मनाया गया।

       इसके अलावा मंदिरों व गुरुद्वारों में रात 12 बजे तक प्रोग्राम चलाए गए। नया साल मनाने व प्रभू चरणों में अपनी हाजरी लगने के लिए शहर का सबसे प्रमुख प्रोग्राम श्री देवी तालाब मंदिर, इस्कॉन मंदिर, गीता मंदिर व अन्य कई मंदिरों में रखा गया था। माडल टाउन गुरुद्वारा साहिब, श्री गुरु नानक मिशन गुरुद्वारा साहिब, तलहन गुरुद्वारा सहिब, जीटीबी नगर गुरुद्वारा साहिब व अन्य शहर के कई प्रमुख गुरुद्वारों में भक्तिभाव से कार्यक्रम करवाए गए। उधर किसी भी तरह के लड़ाई झगड़ेहुड़दंग को रोकने के लिए जालंधर कमिश्नरेट पुलिस के जेसीपी संदीप शर्मा ने खुद मौजूद रहे। पुलिस की तरफ से शहर में कुल 42 ट्रैफिक व 24 नाके थानों के लगाए गए थे।           पूरे शहर पर पुलिस की पैनी नजर बनी हुई थी। शहर में कुल 700 से ज्यादा पुलिस मुलाजिमों की तैनाती की गई थी, जिसमें एडीसीपी, एसीपी सहित सभी थानों के एसएचओ अपनी अपनी टीमों के साथ फील्ड में मौजूद रहे। किसी भी व्यक्ति को हुड़दंग करने की इजाजत बिल्कुल नहीं दी गई थी। पीपीआर मार्केट में तो खुद जेसीपी संदीप शर्मा ने मार्च भी किया व लोगों से सहयोग की अपील की। नए साल पर रात 12 बजे तक ही रेस्टोरेंट और होटल खोलने के आदेश के चलते 12 बजे के बाद पुलिस वालों ने तुरंत सड़कें खाली करवानी शुरू कर दी थी। पुलिस की सख्ती ने नए साल के जश्न के रंग में भंग नहीं पड़ने दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *