आप को सता रहा है मेयर की घोषणा के बाद कईं पार्षदों के पार्टी छोड़ने का डर .. ज्यादा से ज्यादा पार्षद साथ जोड़ने की क्वायाद
टाकिंग पंजाब
जालंधर। पंजाब के कुछ जिलों के साथ साथ जालंधर में हुए निगम चुनाव में बहुमत से थोड़ा दूर रही आम आदमी पार्टी ने बहुमत तो हासिल कर लिया लेकिन अभी भी आप अपने सीटों के आंकड़े से खुश नहीं है। इसके कारण अभी तक मेयर पद के लिए किसी पार्षद के नाम की घोषणा भी नहीं कर पा रही है। अब खबर है कि पार्टी अपने साथ कुछ ओर पार्षदों को जोड़ सकती है। सूत्रों की माने तो पार्टी यह कदम अपने बहुमत को सु्निश्चित करने के लिए उठा सकती है, ताकि मेयर की घोषणा के बाद अगर कोई पार्षद पार्टी को अलविदा कहता भी है तो मेयर पद को कोई फर्क न पड़े। दरअसल, चुनाव में आम आदमी पार्टी ने 38 सीट पर विजय प्राप्त की थी। बहुमत का आंकड़ा हासिल करने के लिए पार्टी ने जीते हुए 2 कांग्रेस, 2 भाजपा और 2 आजाद पार्षदों की आम आदमी पार्टी में ज्वाइनिंग करवा कर बहुमत प्राप्त कर लिया था। इसके बावजूद अभी तक ना तो जालंधर निगम के पार्षद हाउस का गठन हुआ है व ना ही पहली बैठक बुलाई गई है। इसी कारण अभी तक मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर के नाम की भी अनौपचारिक घोषणा नहीं हुई है। सूत्रों की माने तो पार्टी मेयर पद के लिए नाम फाईनल कर चुकी है। पार्टी मेयर के नाम की घोषणा से पहले कुछ और जीते हुए पार्षदों की पार्टी में लाना चाहती है। पार्टी की यह रणनीति निगम हाउस बनाने में अपनी स्थिति को और मजबूत करने के लिए है। सूत्रों के अनुसार कुछ पार्षदों को पार्टी में लाने की प्रकि्रया एक दो दिनों में पूरी कर ली जाएगी व उसके बाद मेयर के उम्मीदवार का नाम घोषणा की जाएगी। पार्टी की इस रणनीति से यह साफ है कि आम आदमी पार्टी जालंधर में अपना मेयर बनाने के लिए किसी तरह का भी जोखिम नहीं उठाना चाहती है।