रोवेट ने की एलपीयू परिसर में अध्ययन के माहौल व संबंधित बुनियादी ढांचे की सराहना
टाकिंग पंजाब
जालंधर। ब्रिटिश उप उच्चायुक्त (चंडीगढ़) कैरोलिन रोवेट ने लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी (एलपीयू) का दौरा किया। उनका अभिनंदन यूनिवर्सिटी के वाईस प्रेजिडेंट डॉ अमन मित्तल ने किया । विश्वविद्यालय के अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बातचीत करने के साथ-साथ रोवेट ने एलपीयू के सहयोग से ‘ट्यूरिंग’ योजना के तहत एक महीने के लंबे कार्यक्रम के लिए एलपीयू में पढ़ रहे यूनाइटेड किंगडम के १६ विद्यार्थियों के साथ भी बातचीत की। एलपीयू के चांसलर डॉ अशोक मित्तल ने उन्हें विश्वविद्यालय में चल रहे निरंतर नवीन कार्यों व उपलब्धियों के बारे में अवगत कराया व परिसर में वैश्विक प्रयास ‘ट्यूरिंग’ के साथ चल रही विभिन्न प्रक्रियाओं पर अपनी संतुष्टि साझा की।
यूके के विद्यार्थियों के साथ वार्तालाप करते हुए रोवेट ने एलपीयू परिसर में अध्ययन के माहौल व संबंधित बुनियादी ढांचे की सराहना की। उन्होंने यह भी अनुमान लगाया कि यूके के विद्यार्थी एलपीयू में लागू ट्यूरिंग योजना की जरूरतों के अनुसार आवश्यक सबक सीख रहे हैं । एलपीयू इस प्रतिष्ठित योजना के तहत अपने परिसर में विद्यार्थियों को पढ़ाने वाले पहले भारतीय संस्थानों में से एक है। कैरोलिन रोवेट चार भारतीय राज्यों हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, पंजाब व उत्तराखंड में यूके का प्रतिनिधित्व करती हैं। वह कई दशकों के वर्षों के अनुभव के साथ एक करियर उन्मुख राजनयिक हैं। दोनों विदेशों में भी व अपने देश में भी । उनकी पिछली पोस्टिंग में फ्रांस, इंडोनेशिया आदि शामिल हैं। एलपीयू में, उनके साथ ब्रिटिश उच्चायोग (चंडीगढ़) के उप प्रमुख अमनदीप ग्रेवाल व वरिष्ठ क्षेत्र प्रबंधक कृषि, कृषि-तकनीक, खाद्य, पेय, और व्यापार प्रमुख जसदीप जस्सल भी थे।