उपचुनाव में टिकट की मांग कर रहे थे टिक्का, कांग्रेस ने टिकट नहीं दी तो छोड़ी पार्टी
टाकिंग पंजाब
जालंधर। वेस्ट हल्के से कांग्रेस का उम्मीदवार बनने के सपने देख रहे पूर्व पार्षद राजीव टिक्का ने टिकट न मिलने के कारण कांग्रेस का हाथ छोड़ दिया है। उप चुनाव के नजदीक होने के कारण टिक्का का इस्तीफा देना कांग्रेस के लिए झटका माना जा रहा है। टिक्का वेस्ट हलके में अपनी काफी पकड़ रखते हैं, जिसका नुक्सान कांग्रेस को हो सकता है। माना जा रहा है कि टिक्का कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद आम आदमी पार्टी ज्वाइन करने वाले हैं, जिसके बाद वह मोहिंदर भगत की पूरी मदद करेंगे। राजीव टिक्का पिछले काफी समय से कांग्रेस पार्टी से नाराज चल रहे थे। वह जालंधर में होने वाले उपचुनाव में कांग्रेस से टिकट की मांग कर रहे थे, लेकिन कांग्रेस ने टिकट उन्हें नहीं दी। पार्षद राजीव टिक्का का कहना है कि कांग्रेस में कार्यकर्ताओं की कद्र नहीं है, इसलिए उन्होंने पार्टी से इस्तीफा दे दिया। आपको बता दें कि पूर्व पार्षद राजीव ओंकार टिक्का की बेटी आप नेता व वेस्ट हल्के से उम्मीदवार मोहिंदर भगत की छोटी बहू है। इसलिए कयास लगाए जा रहे हैं कि रिश्ते में समधी लगते राजीव ओंकार टिक्का आम आदमी पार्टी ज्वाइन कर सकते हैं व अपने समधी मोहिंदर भगत की पूरी मदद करेंगे।