लोकसभा स्पीकर पर होगा चुनाव .. बिरला के खिलाफ 8 बार कांग्रेसी सांसद रहने वाले के. सुरेश लड़ेंगे चुनाव

आज की ताजा खबर देश

राहुल बोले, डिप्टी स्पीकर पद मिलता तो समर्थन करते .. एनडीए ने फिर जताया ओम बिरला पर भरोसा

टाकिंग पंजाब

नई दिल्ली। पिछली बार लोकसभा में भारी बहुमत हासिल करने वाली एनडीए सरकार को इस चुनाव में पूर्ण बहुमत न मिलने के कारण विपक्ष मजबूत नजर आ रहा है। इस बार तो विपक्ष ने लोकसभा अध्यक्ष चुने जाने को लेकर सरकार को चुनौती दे दी है। लोकसभा स्पीकर को लेकर सरकार व विपक्ष के बीच टकराव बढ़ गया है। एनडीए ने जहां ओम बिरला को अपना प्रत्याशी बनाया है तो वहीं इंडिया गठबंधन ने भी 8 बार कांग्रेसी सांसद रहने वाले के. सुरेश को अपना उम्मीदवार बना मैदान में उतार दिया है।  पक्ष व विपक्ष की तरफ से अपने उम्मीदवार उतारे जाने के बाद यह चुनाव काफी कड़ा व दिलचस्प होता दिखाई दे रहा है। हालांकि ओम बिरला के नाम के लिए एनडीए ने इंडिया गठबंधन को मनाने की कोशिश की थी, लेकिन बातचीत विफल रही।अब स्पीकर पद के लिए 26 जून को सुबह 11 बजे वोटिंग होगी। संसद भवन में लोकसभा अध्यक्ष पद के लिए ओम बिरला के पक्ष में एनडीए के नेताओं ने 10 सेट में नामांकन दाखिल किया। इस दौरान भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्‌डा, गृह मंत्री अमित शाह और एनडीए के अन्य नेता मौजूद थे।   विपक्ष की ओर से कांग्रेस सांसद के. सुरेश ने लोकसभा अध्यक्ष पद के लिए बिरला के खिलाफ 3 सेट में नामांकन दाखिल किया है। नामांकन से पहले राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष के पास स्पीकर के समर्थन के लिए राजनाथ सिंह का फोन आया था। विपक्ष ने साफ कहा है कि हम स्पीकर को समर्थन देंगे, लेकिन विपक्ष को डिप्टी स्पीकर का पद मिलना चाहिए। राजनाथ सिंह ने दोबारा फोन करने की बात कही थी, हालांकि अब तक कॉल नहीं आया। राजनाथ सिंह ने संसद के बाहर मीडिया से कहा कि मैंने स्पीकर पद के समर्थन के लिए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से तीन बार फोन पर बातचीत की है।   कांग्रेस का कहना है कि कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल व डीएमके के टीआर बालू राजनाथ से मिले, लेकिन डिप्टी स्पीकर पर जवाब नहीं मिलने के बाद उनके ऑफिस से लौट आए। उधर कहा जा रहा है कि राजनाथ सिंह के अलावा अमित शाह और जेपी नड्‌डा ने भी विपक्ष को मनाने की कोशिश की, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और ललन सिंह ने कांग्रेस पर शर्तें रखने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि सरकार डिप्टी स्पीकर के चुनाव के समय विपक्ष की मांग पर चर्चा करने को तैयार है। फिल्हाल स्पीकर पद को लेकर कोई सहमति न बनने के कारण 26 जून को स्पीकर पद के चुनाव होना तय माना जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *