TALKING PUNJAB BREAKING..
पुलिस पूछताछ मे लारेंस ने लिया दो गायकों व एक म्युजिक कंपनी का नाम
हालांकि यह नाम किस मामले में लिया गया है, इसकी नहीं हुई पृष्टि
टाकिंग पंजाब
खरड़। दिल्ली से रिमांड पर पंजाब लाए गए गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई ने पुलिस पूछताछ में एक बड़ा खुलासा किया है। सूत्रों की माने तो लारेंस बिशनोई ने पुलिस के सामने 2 गायकों व एक म्युजिक कंपनी का नाम लिया है। हालांकि यह नाम किस इरादे या किस अधार पर लिया गया है, इसकी पृष्टि नहीं हो सकी है। पंजाब पुलिस के कईं बड़े आफिसर लारेंस से पूछताछ कर रहे हैं।
हालांकि लारेंस पुलिस को ज्यादा रिस्पांस नहीं दे रहा है लेकिन पुलिस किसी भी हालत में लारेंस सच्च उगलवाना चाहती है। अब यह 2 गायक कौन हैं व वो कौन सी म्युजिक कंपनी है ?, इसका खुलासा नहीं हो सका है। माननीय आदालत ने लारेंस बिश्नोई को 7 दिन के रिमांड पर पुलिस के हवाले किया है व पुलिस लारेंस से सिद्दू मूसेवाला की हत्या का राज उगरवाने का पूरी कोशिश में लगी है।