अमृतसर से दिल्ली के लिए रवाना होने वाली पनबस वॉल्वो को करना पड़ा रद्द
टाकिंग पंजाब
पंजाब। दिल्ली के मुख्यमंत्री व आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल व मुख्यमंत्री भगवंत मान के हरी झंडी दिखाने के बाद जालंधर व अन्य शहरों से दिल्ली एयरपोर्ट के लिए वॉल्वो बसें रवाना की गई। जालंधर से बस तो रवाना हुई लेकिन अमृतसर से दिल्ली एयरपोर्ट जाने वाली वॉल्वो बस रवाना नहीं हो सकी। दरअस्ल पनबस की वॉल्वो बस को दोपहर 1.40 बजे अमृतसर से दिल्ली के लिए रवाना होना था, लेकिन पहले ही दिन यात्री न मिलने के कारण उसे रद्द करना पड़ा। हालांकि पेप्सू की दूसरी बस 16 जून से रवाना होनी है, लेकिन पंजाब रोडवेज की बसों को ज्यादा रिस्पांस नहीं मिल रहा है।
अमृतसर बस स्टैंड से 1.40 बजे दिल्ली रवाना होने वाली पनबस वॉल्वो बस की बात करें तो इस बस की 43 सीटों में से केवल एक सीट ही बुक थी। इस बस के लिए टिकट ऑफलाइन बुक होने की उम्मीद थी, लेकिन यात्री न मिलने के कारण दोपहर को इसको रद्द कर दिया गया। अब यह बसें 16 जून यानि कल गुरूवार से चलेंगी। इस 16 जून को सुबह 9 बजे चलने वाली पनबस वॉल्वो के लिए अब तक 9 टिकट बुक हो चुके हैं। इसके अलावा गुरुवार को दोपहर 1 बजकर 40 मिनट पर रवाना होने वाली बस के लिए अभी तक मात्र 4 टिकट ही बुक हुए हैं। उम्मीद की जा रही है कि एक-दो दिन में इन बसों में यात्रियों की संख्या बढने लगेगी।