कहा, कोई कुछ भी कर ले, मेरे ख़िलाफ न कुछ मिला हैं न मिलेगा..
टाकिंग पंजाब
नई दिल्ली। सीबीआई व दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के बीच गहमा गेहमी एक बार फिर से शुरू हो गईं है। आज जहाँ सीबीआई ने मनीष सिसोदिया के दफ्तर पर रेड मारी है, वहीं मनीष सिसोदिया ने फिर वहीं बातें दोहराई है कि कोई कुछ भी कर ले, मेरे ख़िलाफ न कुछ मिला हैं न मिलेगा। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्वीट करते हुए कहा कि आज फिर सीबीआई मेरे दफ़्तर पहुंची है, उनका स्वागत है। इन्होंने मेरे घर पर रेड कराई, दफ़्तर में छापा मारा, लॉकर तलाशे, मेरे गाँव तक में छानबीन करा ली, लेकिन मेरे ख़िलाफ न कुछ मिला हैं न मिलेगा क्योंकि मैंने कुछ गलत किया ही नहीं है। ईमानदारी से दिल्ली के बच्चों की शिक्षा के लिए काम किया है।