टाकिंग पंजाब
जालंधर। शिव ज्योति पब्लिक स्कूल के पैट्रन, राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता, स्त्री-शिक्षा की कर्णधार, सेवा की प्रतिमूर्ति व पथ प्रदर्शक श्रद्धेय कृष्णा ज्योति आज सुबह को अपनी सांसारिक यात्रा पूरी करके परमतत्व में विलीन हो गईं। उनके जाने से शिक्षा के क्षेत्र में अपूर्णीय क्षति हुई है। पवित्र आत्मा के देवलोकगमन पर समस्त शिव ज्योति परिवार ने अपनी गहरी संवेदना एवं विनम्र श्रद्धाजंलि अर्पित की। ईश्वर दिवंगत आत्मा को श्रीचरणों में स्थान प्रदान करें। उनका अंतिम संस्कार मनीमाजरा स्थित श्मशानघाट में शोकसंतप्त परिवाजनों द्वारा किया गया। ईश्वर समस्त परिवार जनों को इस दुख की घड़ी को सहने का बल प्रदान करे।
टाकिंग पंजाब श्रीमति कृष्णा ज्योति को विनम्र श्रद्धाजंलि अर्पित करता है।