सांसद की मौत के बाद उनके विधायक बेटे ने उठाए सिविल अस्पताल प्रशासन पर सवाल 

आज की ताजा खबर पंजाब

कहा, एंबुलेंस में ले जाते समय पिता पंप करने पर ले रहे थे सांस.. ले रहे थे, लेकिन एंबुलेंस में नहीं था एमरजेंसी शॉक का सामान 

टाकिंग पंजाब

जालंधर। शनिवार सुबह राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा दौरान कांग्रेस सांसद चौधरी संतोख सिंह के हुए निधन के बाद उनके विधायक बेटे विक्रमजीत चौधरी ने सिविल अस्पताल की ऐमरजेंसी सेवाओं पर सवाल उठाए हैं। विक्रमजीत चौधरी ने कहा कि एंबुलेंस में ले जाते वक्त पिता सांसद चौधरी पंप करने पर सांस ले रहे थे, लेकिन वहां पर मौजूद डॉक्टरों ने हमें कहा कि एक साईड पर हो जाओ, वी नो हाऊ टू डू इट। विक्रमजीत चौधरी ने कहा कि डॉक्टर बड़ी हड़बड़ाहट में थे व उनके पास एमरजेंसी शॉक का भी कोई सामान नहीं था।    हालांकि विक्रमजीत चौधरी के बेचे के इन आरोपों को सिविल सर्जन डॉ. रमन शर्मा ने पूरी तरह से नकार दिया है। उन्होंने कहा है कि सांसद को उनके बेटे के सामने ही 2 बार शॉक दिया गया व उनके हार्ट में टीका भी लगाया गया। एंबुलेंस में 5 स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की टीम थी व एंबुलेंस में एडवांस लाइफ सपोर्ट सिस्टम है।    उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के साथ चल रही एंबुलेंस सिविल अस्पताल की है व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ भी यह ही एंबुलेंस चली थी। उधर दूसरी तरफ सांसद चौधरी की मौत के बाद राहुल गांधी ने यात्रा रोक दी। वह चौधरी के घर अफसोस करने पहुंचे जहां सांसद संतोख चौधरी की पत्नी उनको मिल फूट कर रो पड़ी। राहुल गांधी ने उन्हें हौंसला दिया व सांसद संतोख चौधरी की मौत पर गहरा दुख जाहिर किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *