दोपहर की भूली शाम को घर लौटी शिरोमणि अकाली दल की उम्मीदवार सुरजीत कौर..

आज की ताजा खबर पॉलिटिक्स

पंजाब के सीएम भगवंत मान ने अकाली उम्मीदवार सुरजीत कौर को करवाया था आप में शामिल .. बीबी जागीर कौर ने कहा, सरकार के दबाव में था सुरजीत कौर व उसका परिवार ..

टाकिंग पंजाब

जालंधर। वेस्ट हल्के में हो रहे उप चुनाव में पहली बार इतने बड़े स्तर पर लोगों को दल बदलने वालों का सियासी ड्रामा देखने को मिल रहा है। वेस्ट हल्के के इस उपचुनाव में कोई नेता दल बदलने के कुछ दिन बाद वापिस अपनी पार्टी में आ रहा है, लेकिन आज तो दोपहर का भूला शाम को ही वापिस लौट आया है।      जी हाँ, सुबह पंजाब के सीएम भगवंत मान ने अकाली दल की उम्मीदवार सुरजीत कौर को आप में शामिल करवाया तो शाम होते होते शिरोमणि अकाली दल की उम्मीदवार सुरजीत कौर ने दोबारा से अकाली दल जॉइन कर ली है। सुरजीत कौर की जॉइनिंग अकाली दल बागी गुट की नेता बीबी जागीर कौर और गुरप्रताप सिंह वडाला ने करवाई है। मीडिया से रूबरू होते समय सुरजीत कौर व उसका परिवार आंसू बहाता दिखाई दिया। इससे लग रहा था कि सुरजीत कौर व उसके परिवार को अकाली दल छोड़ कर आप में जाने का दुख सता रहा था। बाकी राजनीति में कुछ भी मुमकिन है।       इस दौरान बीबी जागीर कौर ने तो यहां तक कह दिया कि सरकार ताकत के जोर पर किसी को भी बहका कर ले जा सकती है। बीबी जागीर कौर ने कहा कि सुरजीत कौर व उसके परिवार ने उनसे कहा है कि वह सरकार के दबाव में आ गए थे। उनसे बहुत बड़ी गलती हो गई है। बीबी जागीर कौर ने सुखबीर बादल पर भी हमला बोलते हुए कहा कि पहले तो शिरोमणि अकाली दल के प्रधान ने इनसे अपने हाथ खीच लिए। इनका मजाक उड़ा दिया व इसका फायदा पंजाब की सीएम ने सुरजीत कौर को अपनी तरफ करके उठाने की कोशिश की है। बीबी जागीर कौर ने कहा कि इससे साफ जाहिर होता है कि पंजाब के सीएम घबरा गए हैं कि उन्हें इन चुनाव में वोट नहीं पड़ने वाली है।    आपको बता दे कि मंगलवार सुबह सुरजीत कौर ने अचानक आम आदमी पार्टी जॉइन कर ली थी। सीएम ने जालंधर स्थित अपने घर में सुरजीत कौर को पार्टी में शामिल कर उनका पार्टी में स्वागत किया। सीएम मान ने तो सुरजीत कौर को जॉइन करवाने के बाद इतना तक कह डाला था कि मैं बहन जी को सरकार में अच्छी जिम्मेदारी दूंगा। हम सरकार में सुरजीत कौर को जगह देंगे। लेकिन शाम आते आते सुरजीत कौर ने फिर पलटी मारकर अकाली दल ज्वाइन कर लीं। अब यह कैसे हुआ, कब हुआ, क्यों हुआ, इसका पता तो अभी नहीं चला है, लेकिन लोग इस चुनाव में हो रहे इस सियासी ड्रामे पर खूब मजा ले रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *