डॉ गरीश बाली कमिश्नर इंकम टैक्स, सुशील कुमार रिंकू पूर्व सांसद, डॉ. विजय महाजन आदि ने किया कैंप का शुभारंभ
टाकिंग पंजाब
जालंधर। अपाहिज आश्रम स्थित लाला राम किशोर कपूर विकलांग सहायता ट्रस्ट भवन में निशुल्क आँखों की जांच तथा मैडीकल चेकअप कैंप का आयोजन किया गया। यह कैंप स्वर्गीय श्रीमती जसबीर कौर जी को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए लगाया गया था। संस्थापक अध्यक्ष तरसेम कपूर की देख रेख में लगाए गए इस कैंप का लगभग 908 लोगों लाभ उठाया। कैंप का शुभारंभ डॉ गरीश बाली आईआरएस कमिश्नर इंकम टैक्स, सुशील कुमार रिंकू पूर्व सांसद, डॉ. विजय महाजन सीएमडी टैगोर अस्पताल ने किया। इस कैंप में 380 मरीजों ने आँखों की जाँच करवाई, जिसमें से 70 सफ़ेद मोतिया तथा 10 काले मोतिया के ऑपरेशन, 10 एंजियोग्राफी की जांच की गई। इसके साथ ही जरनल चेकअप दौरान 328 मरीजों ने अपनी जाँच करवाई जिसमे मरीजों को जरुरी ब्लड टेस्ट की सुविधा तथा दवाईयां भी निशुल्क दी गयी। इसके साथ ही 60 मरीजों ने अपने दाँतों की जाँच करवाई, जिन्हे दवाईयां, दाँतों की देखभाल हेतु टूथपेस्ट, माउथवाश, टूथब्रश निशुल्क दिए गए। इसके अलावा फिजियोथेरेपी के 65, एक्यूप्रेशर के 40 व डिजिटल एक्स-रे के 35 मरीजों ने निशुल्क लाभ लिया। कैंप में आये लोगों के लिए अपाहिज आश्रम की तरफ से जल, जूस व फल बांटे गए। इसके अलावा लाली शॉप के मालिक सतीश कुमार ने कैंप में आये सभी लोगो के लिए आइसक्रीम का प्रबंध भी किया। इस दौरान दिव्यम जैन व सान्या जैन ने कैंप में योगदान हेतु 31000 रूपये भेंट किए। इसके अलावा वेद प्रकाश ने कैंप के लिए 10000 रूपये की आँखों की दवाईयां व नई सब्जी मंडी के भारती ने 11000 रुपये की राशि का सहयोग दिया। इस अवसर पर सुनीता कपूर को-चेयरपर्सन, आरके भंडारी, ब्रिज मित्तल, सुभाष अग्रवाल, मनोहर लाल शर्मा, बलदेव कत्याल, एडवोकेट संजय सभ्रवाल, एडवोकेट उमेश ढींगरा, डॉ. जगदीप सिंह, सुमित पुरी, निधि पुरी, प्राणनाथ भल्ला, देश बंधू भल्ला, ललित भल्ला, शैलजा भल्ला, भावना सभ्रवाल, सुमन खन्ना, अवनीश अरोड़ा, अमरजोत सिंह, भूपिंदर सहगल, धर्मपाल अरोड़ा, सुरिंदर शर्मा, नीरजा ढींगरा तथा अन्य गणमान्य उपस्तिथ थे। इस कैंप में डॉ. जगदीप सिंह एमएस आई सर्जन, डॉ गगनदीप सिंह डीएनबीरेटिना स्पेशलिस्ट, मनवीन कौर, अमनदीप सिंह, डॉ अशवनी दुग्गल, डॉ प्रिया, डॉ धरमिंदर ढिल्लों, डॉ शालिनी, डॉ रमन, डॉ पवन, डॉ तन्वी अरोड़ा, डॉ धीरज कुमार, डॉ शैली सहदेव, डॉ अंकिता शर्मा, परमजीत सिंह, करण, अविनाश, मोहित, पूजा, प्रियंका, सोनिया, संतोष रानी, रितू, कुलजीत, दिलप्रीत, सोनिया, रोज़ी, सुप्रिया, हरतेज, हरविंदर, कुबेर, रिंकू, रिया, सुनैना तथा अन्य ने अपनी सेवाएं प्रदान की।