कहा, उन्हें यकीं है कि वेस्ट हल्के की जनता आप के उम्मीदवार मोहिंदर भगत को जरूर जिताऐगी
टाकिंग पंजाब
जालंधर। वेस्ट हलके में होने वाले उपचुनाव में आप पार्टी के नेताओं ने आप उम्मीदवार मोहिंदर भगत को जिताने के जम कर प्रचार किया। इस दौरान आप के नेता बब्बू सिढाना ने भी वेस्ट हल्के में जाकर मोहिंदर भगत का प्रचार किया व लोगों से मोहिंदर भगत को वोट देने की अपील भी की। बब्बू सिढाना ने मोहिंदर भगत के हक़ में वेस्ट हल्के मे जाकर आप सरकार की तरफ से किए गए कार्योकेे बारे में बताया। उन्होंने लोगों से आप पार्टी द्वारा पंजाब में किए गए विकास कार्यो पर भी बात की। उन्होंने कहा कि आप सरकार ने बिजली फ्री, मोहल्ला क्लीनिक, भ्रष्टाचार के खिलाफ मुहिम, आप की सरकार आपके द्धार, 43000 नौकरिया जैसी कईं योजनाएं लोगो के हित में चलाई हैं। विपक्ष पर निशाना साधते हुए बब्बू सिढाना ने कहा कि पंजाब में अकाली और कांग्रेस की सरकार रही है। दोनों सरकारों के समय में लोगो से खुलकर लूट खसूट हुई, जिससे तंग आकर इस बार लोगों ने आप पार्टी को मौका दिया है। उन्होँने कहा कि वेस्ट हल्के के उप चुनाव में भी वेस्ट की जनता आप के उम्मीदवार मोहिंदर भगत को जरूर जिताऐगी व पंजाब के सीएम भगवंत मान उन्हें बड़ा ओहदा देकर वेस्ट हल्के के लोगों का मान रखेंगे।