कहा..सीएम मान स्पष्ट करें कि 42 वाहनों के काफिले साथ क्या कर रहे हैं ? क्या यही बदलाव का आप ने वादा किया था ?
टाकिंग पंजाब
चंडीगढ़। कांग्रेसी नेता प्रतिपक्ष प्रताप सिंह बाजवा ने अब मुख्यमंत्री भगवंत मान के काफिले पर निशाना साधा है। जी हां, यह निशाना मुख्यमंत्री भगवंत मान की सुरक्षा के लिए साथ चल रहे काफिले को लेकर साधा गया है। प्रताप सिंह बाजवा ने एक आरटीआई से खुलासे का हवाला देते हुए कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री की सुरक्षा विंग द्वारा मुहैया करवाए गए वाहनों के अलावा राज्य परिवहन आयुक्त द्वारा मुख्यमंत्री की सुरक्षा के लिए तैनात किए गए वाहनों के बेड़े में भी भारी इजाफा हुआ है।
उन्होंने कहा कि आरटीआई के माध्यम से पता चला है कि सीएम मान के पास उनके काफिले में 42 वाहन हैं। इतने वाहन तो प्रकाश सिंह बादल व कैप्टन अमरिंदर सिंह के मुख्यमंत्री रहते हुए भी नहीं थे। उन्होंने कहा कि प्रकाश सिंह बादल जो कि 2007-17 तक सीएम रहे, उस दौरान उनके काफिले में 33 वाहन थे। कैप्टन अमरिंदर के सीएम बनने पर वाहनों की संख्या में कोई बढौतरी नहीं हुई थी।
बाजवा ने कहा कि जब भगवंत मान सत्ता में नहीं थे तो सवाल करते थे कि “राजा और महाराजा” इतने सारे वाहनों के काफिले का क्या करते हैं ? क्या अब खुद सीएम मान स्पष्ट करेंगे कि 42 वाहनों के काफिले के साथ क्या कर रहे हैं ? क्या यही बदलाव का आप ने वादा किया था ?