प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने दी छात्राओं को बधाई
टाकिंग पंजाब
जालंधर। हंसराज महिला महाविद्यालय की बैचलर ऑफ लाइब्रेरी तथा इन्फारमेशन साइंस (बी.लिब) सेमेस्टर – एक की छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कालेज का नाम रोशन किया है। कालेज की छात्रा रिया ने 8.36 एसजीपीए, मुस्कान ने 7.64 एसजीपीए तथा अर्पिता ने 7.45 एसजीपीए प्राप्त किए। प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने छात्राओं को बधाई दी। उन्होंने छात्राओं को इसी तरह मेहनत व लगन से आगे बढते रहने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर डीन अकादमिक डॉ. सीमा मरवाहा तथा लाइब्रेरियन हरप्रीत सिंह भी उपस्थित थे।