पूर्व सासंद रिंकू बोले, चुनाव जीतने के लिए आप ने वोटरों को बांटे पैसे, शराब, राशन व सूट.. यह जीत नहीं बल्कि लोकतंत्र की है हत्या ..
टाकिंग पंजाब
जालंधर। वेस्ट विधानसभा उप चुनाव को जीतने के लिए आम आदंमी पार्टी, भाजपा व कांग्रेस ने ऐड़ी-चोटी का जोर लगा रखा था। इस चुनाव के नतीजें आने के बाद जहां आप उम्मीदवार ने जीत हासिल की है, वहीं विपक्ष ने इस जीत को लोकसंत्र की हत्या बताया है। इस चुवाव में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार मोहिंदर भगत ने 37325 वोटों से जीत हासिल की है, जो कि एक बहुत बड़ी जीत है। इसके बाद भी विपक्ष इस जीत को सरकारी तंत्र व धक्केशाही की जीत बता रहा है। बीजेपी कें पंजाब प्रधान सुनील जाखड़, पूर्व सांसद सुशील रिंकू ने इस चुनाव को सरकारी हथकंडे से जीता चुनाव बताया है। वैसे इस चुनाव के नतीजों के आंकड़ों पर नजर दौड़ाएं तो इसमें आप उम्मीदवार मोहिंदर भगत को 55246, बीजेपी के शीतल अंगुराल को 17921, कांग्रेस की सुरिंदर कौर को 16757, शिअद की सुरजीत कौर को 1242 व बसपा के बिंदर कुमार को 734 वोट मिले। भगत ने जितनी वोटों से जीत हासिल की है, उतनी वोटें तो शायद सभी पार्टीयों के उम्मीदवारों को मिलाकर भी नहीं पड़ी हैं। — यह जीत नहीं, लोकतंत्र की है हत्या – सुशील रिंकू —
इस चुनावी नतीजों के बाद पूर्व सांसद सुशील कुमार रिंकू ने कहा कि इस चुनाव को जीतने के लिए सरकार ने हर तरह का हथकंडा अपनाया। पार्षदों व कई अन्य नेताओं को खरीदा गया। लोगों को डराया गया व वोटरों को प्रभावित करने के लिए पैसे, शराब, राशन, सूट बांटे गए। सरकारी मशीनरी व सरकारी तंत्र का भरपूर दुरुपयोग किया गया। पदों का लालच दिया गया। लोगों को खुश करने के लिए गनमैन भी दिए गए। रिंकू ने कहा कि सभी ने देखा कि चुनाव के दिन तक बाहरी लोग वोटरों को डराते रहे, पैसे बांटते रहे। रिंकू ने कहा ति इस चुनाव में पूरी तरह से लोकतंत्र को क्षति पहुंचाने की कोशिश की गई। चुनाव आयोग के निर्देशों की अनदेखी की गई व बेहिसाब खर्च किए गया। रिंकू ने कहा कि इन सब के बाद भी शीतल अंगुराल ने बहुत बहादुरी से लड़ाई लड़ी। कुल मिलाकर यह जीत नहीं बल्कि लोकतंत्र की हत्या है।— उपचुनाव के दौरान जालंधर वेस्ट की जनता से किए वादे होंगे पूरे – सीएम —
इस जीत पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने एक्स पर जनता का आभार प्रकट करते हुए लिखा कि जालंधर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में आम आदमी पार्टी की शानदार जीत पर सभी को बधाई… बड़ी बढ़त के साथ मिली जीत दर्शाती है कि पूरे पंजाब में लोग हमारी सरकार के काम से बहुत खुश हैं। इस उपचुनाव में किए वादे के मुताबिक हम जालंधर वेस्ट को सर्वश्रेष्ठ बनाएंगे। मोहिंदर भगत जी को बधाई। जीत के बाद मीडिया से रूबरू हुए आम आदमी पार्टी के विजयी उम्मीदवार मोहिंदर भगत ने कहा कि मैं जालंधर वेस्ट की जनता का आभारी हूं कि उन्होनें मुझ पर भरोसा किया। मैं अपने किए सभी वादे पूरे करूंगा। मेरा परिवार जनता की सेवा करता रहा व मैं भी जनता के बीच रहूंगा।