धूम धाम से मनाया गया बाबा शांन्तनु शाह वाली सरकार जी का मेला

आज की ताजा खबर धर्म

मेले में आप नेता दिनेश ढल्ल व बब्बू सिडाना ने की शिरकत

टाकिंग पंजाब

जालंधर। बाबा शांन्तनु शाह वाली सरकार जी का मेला संग्रा मोहल्ला में धूम धाम से मनाया गया। इस दौरान भक्तो ने भारी संख्या में मेले में अपनी हाज़री लगवाई। इस मेले में दिनेश ढल्ल, हल्का इंचार्ज आम आदमी पार्टी जालंधर नार्थ, बब्बू सिडाना इंचार्ज आम आदमी पार्टी वार्ड नंबर 69, सुभाष सोंधी सीनियर लीडर आम आदमी पार्टी, बलदेव राज मट्टू , बॉबी गरेवाल ,राजेश गरेवाल,गोगी संगर, पिंदर संगर , शादी लाल, अनिल संगर, राजू गिल, राज कुमार गिल, भूपिंदर गोल्डी, पवन लकी, दविंदर बैंस, बलदेव कुमार, विक्की भाटिया, राजू गुम्बर, रॉकी कटारिया आदि ने शामिल होकर आशीर्वाद लिया।

Oplus_0

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *