डायरेक्टर मीनाक्षी शर्मा व प्रिंसिपल जसमीत कौर ने छात्रों व कोच को दी बधाई
टाकिंग पंजाब
जालंधर। भांगड़ा पंजाबियों के दिल की धड़कन है, और इस जीवंत नृत्य शैली ने हमें बेहद गौरवान्वित किया है क्योंकि इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, नूरपुर के बच्चों ने सहोदय इंटर-स्कूल भांगड़ा प्रतियोगिता 2024-2025 में दूसरा स्थान हासिल किया है। प्रतियोगिता बावा लालवानी पब्लिक स्कूल, कपूरथला में आयोजित की गई थी। इसमे क्षेत्र भर की 26 टीमों ने प्रतिस्पर्धा की, और इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, नूरपुर की टीम दूसरे स्थान की ट्रॉफी के साथ विजयी हुई। यह उपलब्धि हमारे छात्रों के समर्पण और हमारे भांगड़ा कोच कमलदीप के अटूट समर्थन और मार्गदर्शन का प्रतिफल है। डायरेक्टर मीनाक्षी शर्मा तथा प्रिंसिपल जसमीत कौर ने इस उपलब्धि पर छात्रों और उनके कोच को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।