शिव ज्योति पब्लिक स्कूल में मनाया गया ‘शिक्षा सप्ताह’

आज की ताजा खबर शिक्षा

प्रधानाचार्या प्रवीण सैली ने की गतिविधि प्रभारी व मार्गदर्शक अध्यापकगण के योगदान की सराहना

टाकिंग पंजाब

जालंधर। डॉ. विदुर ज्योति (चेयरमैन ट्रस्ट),डॉ. सुविक्रम ज्योति (चेयरपर्सन कम मैनेजर, मैनेजिंग कमेटी; जनरल सैक्रेटरी,ट्रस्ट) की अध्यक्षता में एवं प्रधानाचार्या प्रवीण सैली, रमनदीप (उप-प्रधानाचार्या) तथा ममता अरोड़ा (सहायक उप-प्रधानाचार्या) के दिशानिर्देश में विद्यालय में ‘शिक्षा सप्ताह’ मनाया गया। ‘स्कूल शिक्षा’ और ‘साक्षरता विभाग’ द्वारा ‘राष्ट्रीय शिक्षा नीति’ (NEP2020) की चौथी वर्षगांठ के उपलक्ष्य में 22 जुलाई, 2024 से 28 जुलाई, 2024 तक सभी विद्यालयों में शिक्षा सप्ताह मनाने का संकल्प लिया गया था जिसका उद्देश्य शिक्षा में सकारात्मक सुधारों को बढ़ावा देना है।       इसी संदर्भ में विद्यालय में आयोजित की गई गतिविधियों के क्रम में 22 जुलाई को ‘शिक्षण अधिगम सामग्री’ पर एक प्रभावी प्रदर्शनी लगाई गई। अग्निरोधी-यंत्र तथा विभिन्न मानचित्रों के माध्यम से विद्यार्थियों और शिक्षकों ने अपने शिक्षण-सीखने के कौशल को प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया। नौवीं और ग्यारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए ‘अंग्रेज़ी स्पीकिंग टेस्ट’ के लिए ‘शिक्षण अधिगम सामग्री’ के रूप में पोस्टर बनवाकर गतिविधि संपन्न की गई। 23 जुलाई को जूनियर विंग के विद्यार्थियों ने ‘जादुई पिटारा’ के माध्यम से ‘फॉउंडेशनल लिटरेसी एंड नुमेरेसी’ की कई मनोरंजक गतिविधियों में भाग लेते हुए पढ़ने, समझने और लिखने की क्षमता का विकास किया।       24 जुलाई को ‘स्पोर्ट्स डे’ के अंतर्गत दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए पंजाब राज्य के खेल ‘लंगड़ी’ में भाग लेने के लिए एक गतिविधि का आयोजन किया गया जिसके माध्यम से विद्यार्थियों में सहनशक्ति, चपलता और समन्वय बढ़ाने का योग्यता विकसित की गई। 25 जुलाई ‘कल्चरल डे’ के अंतर्गत छात्रों में एकता और विविधता की भावना को बढ़ावा देने के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। नौवीं तथा दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों ने ‘खाद्य संरक्षण’ तथा ‘फायरलेस कुकिंग’, क्ले मॉडलिंग,कठपुतली तथा विभिन्न ‘मोटर स्किल्स’ पर आधारित गतिविधियों में उत्साहपूर्वक भाग लिया।       देशभक्ति की भावना जागृत करने के लक्ष्य के साथ विद्यार्थियों ने जालंधर छावनी में स्थित ‘वज्रा म्यूज़ियम’ का दौरा किया। उन्होंने सैनिकों के बलिदान एवं शौर्य को नमन किया। पाँचवीं कक्षा के विद्यार्थियों को भारत के सात राज्यों की भाषाओं से अवगत कराते हुए ‘विविधता में एकता’ पर भी गतिविधि का संचालन किया गया। 26 जुलाई को ‘स्किलिंग एंड डिजिटल इनिशिएटिव डे’ के अंतर्गत विद्यार्थियों को प्रौद्योगिकी-कौशल से संबंधित विभिन्न गतिविधियों में सम्मिलित किया गया।       कंपनी सेक्रेटरी सुपर्ण सेखड़ी ने विद्यार्थियों को वित्तीय साक्षरता के बारे में जागरूक करने के लिए संबोधित किया। उन्होंने विद्यार्थियों के साथ निवेश-विकल्पों को साझा किया। एक अन्य गतिविधि में ‘कारगिल विजय दिवस’ का उत्सव मनाते हुए विद्यार्थियों ने कारगिल युद्ध के शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए कविताएँ और पोस्टर तैयार किए। विद्यार्थियों को अपनी संस्कृति की जड़ों से जोड़ने के लिए कबड्डी जैसे पारंपरिक खेल के माध्यम से खेलभावना विकसित करने के लिए भी एक गतिविधि करवाई गई।

       27 और 28 जुलाई को ‘इको क्लब फ़ॉर मिशन लाइफ’ तथा ‘कम्युनिटी इनवॉल्वमेंट डे’ के अंतर्गत आयोजित करवाई गई विभिन्न गतिविधियों में विद्यार्थियों ने पर्यावरण, खाद्य-सामग्री के महत्त्व तथा पोषण संबंधी ज्ञान अर्जित करते हुए अपना पोषक भोजन सहयोगियों के साथ मिल-बाँटकर खाया। विद्यालय के ‘इको क्लब’ के सदस्यों के साथ सातवीं से दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों ने औषधीय पौधों का पौधारोपण करते हुए मिट्टी के पीएच फेक्टर, जल-शुद्धिकरण तथा कचरे के प्रबंधन संबंधी विभिन्न गतिविधियों में उत्साहपूर्वक भाग लिया।       विभिन्न गतिविधियों की तारतम्यता में ‘शिक्षा सप्ताह’ के अंतिम दिन मानवता और संवेदना का परिचय देते हुए नौवीं और दसवीं कक्षा के विद्यर्थियों ने शहर में स्थित ‘अपाहिज आश्रम’ का दौरा करके ‘अतिथि भोज’ के अंतर्गत आश्रितों को भोजन खिलाया। ‘शिक्षा सप्ताह’ कार्यक्रम के सफल समापन पर स्कूल प्रबंधन तथा प्रधानाचार्या प्रवीण सैली ने गतिविधि प्रभारी भावना सभ्रवाल तथा सभी विभागों के मार्गदर्शक अध्यापकगण एवं स्टाफ़ के उल्लेखनीय योगदान की सराहना करते हुए उन्हें बधाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *