एचएमवी कॉलेजिएट स्कूल में अधिष्ठापन समारोह का आयोजन

आज की ताजा खबर शिक्षा

प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने अलंकृत छात्राओं को दी बधाई

टाकिंग पंजाब

जालंधर। एचएमवी कॉलेजिएट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में विद्यार्थी परिषद के सौजन्य से अधिष्ठापन समारोह का आयोजन किया गया। समारोह का शुभारंभ मंगलतिलक कर ज्ञान की ज्योति प्रज्ज्वलित कर एवं डीएवी गान से किया गया। इस अवसर पर मुख्यातिथि स्वरूप उपस्थित प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन का स्वागत डॉ. सीमा मरवाहा, स्कूल कोआर्डिनेटर, अरविंदर बेरी स्कूल को- कोआर्डिनेटर द्वारा संस्था की परंपरानुसार ग्रीन प्लांटर भेंट कर हार्दिक अभिनंदन किया गया। डॉ. सीमा मरवाहा ने कहा कि प्राचार्या डॉ. अजय सरीन के अथक प्रयासों से ही विद्यार्थी परिषद दिन प्रतिदिन उन्नति के शिखर पर पहुंच रहा है।       उन्होंने अलंकृत छात्राओं को बधाई भी दी एवं उन्हें पूरी निष्ठा, धैर्य एवं अनुशासन में रह कर अपने कत्वर्य निभाने के लिए प्रेरित किया। प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने अलंकृत छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि समाज और राष्ट्र में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए छात्राओं को सच्चाई, विनम्रता और कृतज्ञता की भावना जैसे गुणों को विकसित करने के लिए प्रेरित किया। अलंकृत छात्र किसी भी संस्था के संदेशवाहक होते हैं जो अन्य छात्रों और समाज में अच्छे गुणों को विकसित करने में मदद करते हैं।        उन्होंने कहा कि एचएमवी संस्था का लक्ष्य छात्राओं का शैक्षणिक क्षेत्र के साथ-साथ अशैक्षणिक क्षेत्र में भी सर्वोन्मुखी विकास कर उनके समग्र व्यक्तित्व का भी विकास करना है। अंत में उन्होंने छात्राओं को महान विद्वानों के मूल्यों, संस्कारों, परंपराओं एवं आदर्शों को अपनाकर आगे बढऩे के लिए प्रेरित किया। एचएमवी कॉलेजिएट स्कूल की दीपनप्रीत कौर +2 कामर्स को संस्था की हैडगर्ल से अलंकृत किया गया, लक्षिता जैन +2 कॉमर्स, अर्शदीप कौर +2 आटर्स, अशमीत कौर +2 नॉन मेडिकल को ज्वाइंट हैडगर्ल और पलक सुमन +1 कॉमर्स, फरलीन कौर +1 आर्ट्स, नित्या +1 मेडिकल को असिस्टैंट हैडगर्ल के अलंकरण से अलंकृत किया गया।        इस मौके पर 12 सीआर व 12 टास्क फोर्स को भी नियुक्त कर प्रमाण पत्र व बैज लगाकर सम्मानित किया गया। अलंकृत छात्राओं द्वारा संस्था की परंपराओं, संस्कृति व गरिमानुसार पूरी निष्ठा, लगन व देश हित के प्रति कत्वर्य निर्वहन की शपथ ग्रहण की गई। अंत में अरविंदर बेरी ने प्राचार्या डॉ. अजय सरीन, डॉ. सीमा मरवाहा, डॉ. उर्वशी मिश्रा, डीन स्टूडेंट कौंसिल का धन्यवाद किया। इस अवसर पर स्कूल सैक्शन के अध्यापकगण भी मौजूद रहे। मंच संचालन स्टूडेंट कौंसिल की छात्राओं साक्षी वैद, नजम एवं कृस द्वारा किया गया। समागम का समापन राष्ट्रगान से किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *