केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने की लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी की तारीफ
टाकिंग पंजाब
जालंधर। राज्यसभा सांसद व लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी के चांसलर डॉ. अशोक कुमार मित्तल ने नई दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। सांसद डॉ. अशोक मित्तल ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ विभिन्न मुद्दों पर साकारात्मक चर्चा की।
उन्होंने केंद्रीय मंत्री को अवगत करवाया कि एलपीयू का देश में सबसे अच्छा प्लेसमेंट रिकॉर्ड है, और इसे विश्व स्तर पर टाइम्स हायर एजुकेशन इम्पैक्ट 2022 रैंकिंग में शीर्ष 74 विश्वविद्यालयों में स्थान दिया गया है।
पंजाब को शिक्षा का पसंदीदा स्थल बनाने में भी लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। इस दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी की तारीफ भी की।