वाईस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने दी छात्रों को शुभकामनाऐं
टाकिंग पंजाब
जालंधर। सेंट सोल्जर कॉलेज में 2 दिवसीय “प्रतिभा खोज मुकाबलों का आयोजन किया गया। मुकाबले के पहले दिन कविता, रंगोली, पोस्टर मेकिंग, मेहँदी, कोलाज मेकिंग प्रतियोगिताएं करवाई गईं।
कविता में राधिका ने पहला, ताहिरा व गुरसेवक ने दूसरा, दुलारी ने तीसरा, भाषण में हरमनदीप व निर्मता ने पहला, जैस्मीन कौर ने दूसरा, राधिका ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
दूसरे दिन के मुकाबलों में मेहँदी में अंजलि ने पहला, निताशा ने दूसरा, नेल आर्ट में निताशा ने पहला, शिवानी ने दूसरा, अंजलि ने तीसरा, ग्रुप डांस में ईशान एंड ग्रुप ने पहला, वरिंदर ग्रुप ने दूसरा, अंजलि व रितिका ने तीसरा, गीत में वैश्णवी ने पहला, दर्पण व नेहा ने दूसरा, आयुष व जसप्रीत ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
कॉलेज डायरेक्टर डॉ. वीणा दादा ने विजय रहे छात्रों को सम्मानित कर उनकी प्रतिभा की सराहना की। ग्रुप की वाईस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने छात्रों को शुभ कामनाऐं देते हुए सभी छात्रों को इस प्रकार के मुकाबलों में बढ़ चढ़ कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया।